×

Coronavirus: PM की सुरक्षा चूक विवाद के बीच CM चन्नी के घर कोरोना विस्फोट, पत्नी और बेटा हुए संक्रमित

Coronavirus: पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) निगेटिव आई है। मगर, उनकी पत्नी और उनका एक बेटा नवजीत कोरोना पॉजिटिव हैं।

aman
Published By aman
Published on: 8 Jan 2022 1:25 PM IST
Coronavirus: PM की सुरक्षा चूक विवाद के बीच CM चन्नी के घर कोरोना विस्फोट, पत्नी और बेटा हुए संक्रमित
X

Coronavirus: पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) निगेटिव (Negative) आई है। मगर, उनकी पत्नी और उनका एक बेटा नवजीत कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हैं। बता दें, कि मुख्यमंत्री चन्नी और उनका दूसरा बेटा चंडीगढ़ (Chandigarh) के पास खरड़ गांव में रहते हैं।

गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और कोरोना की खबरें तब आई थीं जब उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद कहा था कि उनके सुरक्षा काफिले का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गया था। इसलिए वो 5 जनवरी 2022 को पीएम मोदी को रिसीव करने नहीं जा सके थे।

चन्नी और उनका एक बेटा पॉजिटिव नहीं

हालांकि, इसके बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सार्वजनिक कार्यक्रमों (public events) में दिखे थे। आज शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, सीएम चन्नी की पत्नी और उनका एक बेटा नवजीत कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुख्यमंत्री चन्नी तथा उनका दूसरा बेटा रिदम दोनों बीते एक हफ्ते से अपने परिवार से नहीं मिले हैं।

पंजाब में कोरोना के मामले रफ्तार से बढ़ रहे

जबकि, सीएम चन्नी की पत्नी और उनका दूसरा बेटा खरड़ गांव में रहता है। चन्नी और रिदम अभी चंडीगढ़ में हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का ऐलान होने वाला है। इस वजह से राज्य में सभी दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। दूसरी तरफ, पंजाब में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ते जा रहे हैं। कल पंजाब में कोरोना के 2,900 नए केस सामने आए थे।

क्या था पीएम से जुड़ा विवाद?

ज्ञात हो, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 जनवरी को पंजाब के दौरे पर थे। इस दौरान फिरोजपुर (Firozpur) में उन्हें एक रैली को संबोधित करना था। रैली से पहले पीएम मोदी हुसैनीवाला बॉर्डर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। इस बीच एक जगह प्रदर्शनकारी किसानों ने उनका काफिला रोक दिया था। तब पीएम नरेंद्र मोदी करीब 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे। इसे सुरक्षा में गंभीर चूक बताया गया था। जिसके बाद पंजाब के सीएम चन्नी पीएम मोदी और बीजेपी के निशाने पर रहे थे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story