×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus in Punjab: पटियाला यूनिवर्सिटी में कोरोना विस्फोट, एक साथ 60 छात्र संक्रमित, विश्वविद्यालय सील

Punjab: पंजाब के पटियाला की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में बच्चों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 5 May 2022 9:27 AM IST (Updated on: 5 May 2022 9:47 AM IST)
University of Patiala
X

पटिलाया यूनिर्वसिटी (फोटो-सोशल मीडिया)

Coronavirus in Punjab: पंजाब के पटियाला जिले से कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापक चिंता पैदा करने वाली एक बड़ी सूचना सामने आ रही है। इस सूचना के मुताबिक पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL) में कोरोना संक्रमण का भयानक विस्फोट हुआ है। यूनिवर्सिटी के कुल 60 छात्र संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस सूचना के सामने आते ही विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी संक्रमित छात्रों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिसके बाद परिसर के अन्य लोगों को भी कोरोना परीक्षण कराने का आदेश दे दिया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में 60 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के पश्चात बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है तथा सभी में संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए हैं, फिलहाल सभी संक्रमित छात्रों को अलग-अलग आइसोलेशन में रखा गया हैं तथा साथ ही परिसर में मौजूद अन्य सभी की कोरोना जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं।

खाली कराए गए छात्रावास

पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (RGNUL) में कुल 60 छात्रों के कोरोना संक्रमित आने के बाद परिसर में हालात संभालने के लिए युद्ध स्तर लार काम किया जा रहा है। ऐसे में संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनज़र विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रवास में रह रहे सभी छात्रों को आगामी 10 मई तक होस्टल खाली करने के लिए कहा गया है।

कोरोना संक्रमण को लेकर वापस से पहले जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। ऐसे में स्कूलों और कॉलेजों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले एक भारी चिंता का विषय है। साथ ही वापस से एक बार फिर कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हो रहे शिक्षण संस्थान बंद होने के हालात भविष्य में कई अनियमितताओं का कारण बन सकते हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story