×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Punjab Election 2022: आप और कांग्रेस पाकिस्तान की बोली बोलते हैं, पठानकोट में बोले पीएम मोदी

Punjab Election 2022: बुधवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। पठानकोट में आयोजित रैली में उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 Feb 2022 3:11 PM IST
Punjab Election 2022
X

पीएम नरेंद्र मोदी। 

Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) को लेकर धुंआधार प्रचार चल रहा है। बीजेपी (BJP) ने अपने ट्रंप कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनाव मैदान में उतार दिया है। बुधवार को एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। पठानकोट (Pathankot) में आयोजित रैली में उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा । पीएम ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की फोटो कॉपी करार देते हुए कहा कि दोनों पार्टनर इन क्राइम हैं। दोनों एक ही तरह से विरोध करते हैं।

कांग्रेस ने सेना पर शक किया

पठानकोट (Pathankot) में आयोजित रैली में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जब पठानकोट में पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था उस वक्त पूरा देश एक साथ खड़ा था। लेकिन कांग्रेस सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रही थी। कांग्रेस ने सेना पर शक किया। शहीदों की शहादत पर कीछड़ उछाले। पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस द्वारा पूछे जा रहे सवालों पर पीएम मोदी ने पलटवार करत हुए कहा कि पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेस ने पापलीला बंद नहीं की है। कांग्रेस ने देश और पंजाब की शान के खिलाफ काम किया है।

आप कांग्रेस की फोटो कॉपी

पंजाब में अपनी दूसरी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निशाने पर आम आदमी पार्टी भी रही। पीएम ने कांग्रेस के बहाने आप को भी जमकर लपेटा। उन्होंने कहा कि एक पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला, दूसरा दिल्ली में युवाओं को नशे का आदी बना रहा है। एक ने पंजाब को लूटा, दूसरा दिल्ली में घोटाले पर घोटाले कर रहा है। दोनों एक ही थाली के चट्टे – बट्टे हैं। पीएम ने कहा कि जब भी भारत की सेना अपना शौर्य औऱ पराक्रम दिखाती है ये दोनों पाकिस्तान की बोली बोलने लगते हैं। पीएम मोदी ने दोनों पर पंजाब में दिखावे की लड़ाई लडऩे का आरोप लगाया। उन्होंने 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव का वाकया याद दिलाते हुए कहा कि उस दौरान आप ने पहली बार सरकार कांग्रेस के समर्थन से ही बनायी थी।

बता दें कि 20 फरवरी को पंजाब के सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है। जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा। इस बार पंजाब में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह औऱ सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story