×

Punjab Election 2022: पंजाब के विधायकों का ऐसा हाल, दौलत में हीरो, पढ़ाई में जीरो

Punjab Election 2022: पंजाब के मौजूदा विधायकों में 81 फीसदी करोड़पति हैं जबकि 38 फीसदी सिर्फ कक्षा 8 से 12 तक पढ़े हुए हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Shreya
Published on: 1 Feb 2022 5:37 PM IST
Punjab Election 2022
X

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Vidhan Sabha Chunav) के मौके पर वहां के वर्तमान विधायकों की शैक्षिक योग्यता (Punjab MLA Education) और और उनकी माली हालत का हाल जानना भी रोचक है। तो ये जान लीजिये कि इन विधायकों में 81 फीसदी करोड़पति हैं जबकि 38 फीसदी सिर्फ कक्षा 8 से 12 तक पढ़े हुए हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और पंजाब इलेक्शन वॉच (Punjab Election Watch) के एक विश्लेषण में ये बात निकल कर आई है। ये निष्कर्ष 2017 के चुनाव और बाद में उपचुनावों (Punjab by-polls) में जीते मौजूदा विधायकों के 113 चुनावी हलफनामों (Election Affidavit) के विश्लेषण पर आधारित हैं। 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 4 निर्वाचन क्षेत्र वर्तमान में खाली हैं।

अपराध और नेता

विश्लेषण के अनुसार, वर्तमान विधानसभा के 16 (14फीसदी) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और उनमें से 12 (11 फीसदी) ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले शामिल हैं। विधायकों पर पार्टीवार नजर डालें तो पता चलता है कि कांग्रेस के 81 विधायकों में से 8 (10 फीसदी), आप के 12 विधायकों में से 3 (25 फीसदी), शिअद के 13 विधायकों में से 2 (15 फीसदी), पंजाब लोक कांग्रेस के एक विधायक में से एक और लोक इंसाफ पार्टी के 2 विधायकों में से 2 (100 फीसदी) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

पार्टी-वार गंभीर आपराधिक मामलों के मानदंडों में, कांग्रेस के 81 विधायकों में से 6, आप के 12 विधायकों में से 1, शिअद के 13 विधायकों में से 2, पंजाब लोक कांग्रेस के एक विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के दोनों विधायकों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

दलबदल

वर्तमान विधानसभा के छह विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपने राजनीतिक निष्ठाएं बदलीं हैं। ये हैं रायकोट से जगतार सिंह हिसोवाल (आप से कांग्रेस), बठिंडा ग्रामीण से रूपिंदर कौर रूबी (आप से कांग्रेस), मानसा के नज़र सिंह मनशाहिया (आप से कांग्रेस) , गुरुहर सहाय से गुरमीत सिंह सोढ़ी (कांग्रेस से भाजपा),, लेहरा के परमिंदर सिंह (शिअद से शिअद-संयुक्त) और पटियाला निर्वाचन क्षेत्र से कैप्टन अमरिंदर सिंह (कांग्रेस से पंजाब लोक कांग्रेस)।

औसत संपत्ति

पंजाब के मौजूदा विधायकों में से हरएक की औसत संपत्ति 13.34 करोड़ रुपये है और 92 विधायक करोड़पति हैं। पार्टीवार देखें तो 81 कांग्रेस विधायकों में प्रति विधायक औसत संपत्ति 14.88 करोड़ रुपये है, 12 आप विधायकों की 6.25 करोड़ रुपये और शिअद के 13 विधायकों की औसत संपत्ति 9.80 करोड़ रुपये है। भाजपा विधायकों की औसत संपत्ति 7.42 करोड़ रुपये, लोक इंसाफ पार्टी के 2 विधायकों की औसत संपत्ति 10.14 करोड़ रुपये, पंजाब लोक कांग्रेस के एक विधायक के पास औसत संपत्ति 48.31 करोड़ रुपये और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के 1 विधायक के पास 9.62 करोड़ की संपत्ति है।

सबसे अमीर

निवर्तमान विधानसभा में सबसे अधिक संपत्ति वाले विधायक जलालाबाद से कांग्रेस के रमिंदर सिंह आवला हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 283 करोड़ रुपये, कपूरथला से कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह 169 करोड़ रुपये और आप के अमन अरोड़ा 65 करोड़ रुपये घोषित किए हैं। सबसे कम संपत्ति वाले विधायक बठिंडा ग्रामीण से कांग्रेस की रूपिंदर कौर रूबी 1.74 लाख रुपये, महल कलां से आप के कुलवंत सिंह पंडोरी 2.70 लाख रुपये और तलवंडी साबो से आप की बलजिंदर कौर (3.65 लाख रुपये) हैं। सबसे ज्यादा देनदारी वाले विधायक राणा गुरजीत सिंह 81 करोड़ रुपये, रमिंदर सिंह आवला 27 करोड़ रुपये, अमन अरोड़ा 15 करोड़ रुपये हैं।

सबसे अधिक आय घोषित करने वाले विधायकों में अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू 9.9 करोड़ रुपये, जलालाबाद से कांग्रेस के रमिंदर सिंह आवला 8.53 करोड़ रुपये और सुनाम से आप के अमन अरोड़ा 4.23 करोड़ रुपये हैं।

शिक्षा का मामला ढीला

शिक्षा के मामले में 43 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 और कक्षा 12 पास के बीच घोषित की है, जबकि 68 विधायकों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है। दो विधायक डिप्लोमा धारक हैं। उम्र के लिहाज से 47 फीसदी विधायकों ने अपनी उम्र 25 से 50 साल के बीच घोषित की है, जबकि 52 फीसदी विधायकों ने अपनी उम्र 51 से 80 साल के बीच घोषित की है। एक विधायक ने अपनी उम्र 89 साल बताई है। विश्लेषण किए गए 113 विधायकों में से केवल 7 विधायक महिलाएं हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story