×

Punjab Election 2022 : होशियारपुर में BJP-AAP पर बरसे राहुल, बोले- अकाली सरकार में ड्रग्स पर बीजेपी थी चुप,..मैं बोला तो हंसते थे

कांग्रेस नेता ने कहा, '700 किसान शहीद हो गए। पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान युवाओं के लिए रोजगार की बातें क्यों नहीं करते?' राहुल गांधी कहते हैं पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, मगर वो वादों पर खड़े नहीं उतरे।'

aman
By aman
Published on: 14 Feb 2022 2:57 PM IST (Updated on: 14 Feb 2022 2:58 PM IST)
punjab election 2022 rahul gandhi in punjab hoshiarpur rally
X

punjab election 2022 rahul gandhi in punjab hoshiarpur rally

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के मद्देनजर कांग्रेस नेता (Congress leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज होशियारपुर (Hoshiarpur) में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर हमला किया। राहुल ने नोटबंदी (demonetisation), काला धन (black money) और भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हल्ला बोला।

कांग्रेस नेता ने कहा, '700 किसान शहीद हो गए। पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान युवाओं के लिए रोजगार की बातें क्यों नहीं करते?' राहुल गांधी कहते हैं पीएम मोदी ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, मगर वो वादों पर खड़े नहीं उतरे।'

अकाली सरकार में बीजेपी ने ड्रग्स का मुद्दा क्यों नहीं उठाया?

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में तीन नए कृषि कानूनों का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने किसानों के लिए काले कानून लाए थे, लेकिन किसानों के साल भर चले आंदोलन के बाद उसे वापस लिया गया।' राहुल के अगले निशाने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहे। उन्होंने कहा, कि अमित शाह आजकल ड्रग्स (Drugs) की बात कर रहे हैं, जब अकाली दल (Akali Dal) की सरकार थी तब ये बातें क्यों नहीं की ? राहुल ने कहा, कि 'जब मैंने पंजाब विश्वविद्यालय (Panjab University) में ड्रग्स का मुद्दा उठाया तो मेरा मजाक उड़ाया गया। उस समय आपके मित्रों की सरकार थी। आपके मित्र पर हमने कार्रवाई की है, आगे भी करेंगे। ड्रग्स को मिटाकर रहेंगे।'

AAP पर भी निशाना, कहा- 'हजारों लोग सड़कों पर मर गए..'

राहुल गांधी के निशाने पर अगली प्रतिद्वंद्वी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) रही। राहुल ने 'आप' पर भी निशाना साधा। कांग्रेस नेता कहते हैं, 'आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लिनिक (Mohalla Clinic) की बात करती है। सबसे पहले मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में हमारी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शुरू करवाया था। उन्होंने कहा, कोरोना में मोहल्ला क्लिनिक का बुरा हाल था। सबने देखा। हजारों लोग सड़कों पर मर गए। अगर सवास्थ्य सुविधाएं अच्छी कर दी जाती, तो दिल्ली में यूथ कांग्रेस सिलिंडर लिए क्यों घूम रही थी? राहुल गांधी ने आगे कहा, कि 'पंजाब संवेदनशील राज्य है। यहां शांति की जरूरत है। शांति को बचाकर रखा जाता है। कांग्रेस शांति कायम रखना जानती है।'

वादों की भी लगाई झड़ी

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आगे कहते हैं, 'सिद्धू ने सही कहा कि बस, केबल, रेत पर कुछ लोगों का आधिपत्य है। हमारी सरकार इसे ख़त्म करेगी।' राहुल ने इसके साथ ही ऐलान किया, कि 'युवाओं को बस चलाने के लिए परमिट देंगे। साथ ही केबल 400 से 200 रुपया करेंगे। एक ट्रॉली का 1,200 रुपए तय किया जाएगा।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story