×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Punjab Election 2022: पंजाब में नेताओं की बीवी, बहू, बेटियां उतरी चुनावी मैदान में, दर दर मांग रहीं वोट

Punjab Election 2022: पंजाब के चुनाव में उम्मीदवारों ने अपनी महिला रिश्तेदारों को मैदान में उतार दिया है। ये महिलायें जनता के साथ तुरंत कनेक्ट बना लेती हैं और अपनेपन का एहसास दिला जाती हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Shreya
Published on: 16 Feb 2022 10:58 AM IST
Punjab Election 2022: पंजाब में नेताओं की बीवी, बहू, बेटियां उतरी चुनावी मैदान में, दर दर मांग रहीं वोट
X

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Punjab Election 2022: पंजाब के चुनाव में उम्मीदवारों की शिक्षित, शहरी और आत्मविश्वासी युवा बेटियों के अलावा पत्नियां, बहुएं, मां और बहनें भी जनता के बीच जा कर वोट मांग रहीं हैं। पंजाब में चुनाव एक महत्वपूर्ण दिशा की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में उम्मीदवार कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीदवारों ने अपनी महिला रिश्तेदारों को मैदान में उतार दिया है।

ये महिलायें जनता के साथ तुरंत कनेक्ट बना लेती हैं और अपनेपन का एहसास दिला जाती हैं। महिला प्रचारकों (Women Campaigners) की उपस्थिति ने महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और नशीली दवाओं के खतरे पर नकेल कसने की आवश्यकता के मुद्दों पर बातचीत को जमीनी स्तर पर आगे बढ़ाया है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता (Harshita Kejriwal) लोगों के बीच जा कर कहती है- मैं यहां अपने चाचा भगवंत मान (Bhagwant Mann) जी के लिए वोट मांगने आई हूं। 26 वर्षीय हर्षिता आईआईटी-दिल्ली की ग्रेजुएट है और अपनी मां सुनीता केजरीवाल के साथ संगरूर जिले के धूरी में भगवंत मान के प्रचार में आई हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू फैमिली के साथ (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

सिद्धू की बेटी राबिया

उधर अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की 27 वर्षीय बेटी राबिया (Rabia Sidhu) ने तो मंच पर खड़े हो कर सार्वजनिक रूप से घोषणा कर रखी है कि - मैं तब तक शादी नहीं करूंगी जब तक मेरे पिता जीत नहीं जाते। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu), जो खुद एक पूर्व विधायक हैं, अपने पति के लिए जोरशोर से जुटी हुईं हैं। यह पहली बार है कि राबिया भी मैदान में कूद गई हैं। राबिया अपने भाषणों में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती है।

सुखबीर सिंह बादल बेटी हरलीन के साथ (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरलीन

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की बेटी हरलीन (Harleen Kaur) ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र जलालाबाद में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई है। 22 साल की हरलीन पूरी गर्मजोशी से मतदाताओं का अभिनन्दन करती है और अपनी उम्र की लड़कियों को झट से गले लगा लेती है। हरलीन महिला सुरक्षा के नाम पर वोट मांग रहीं हैं।

वारिंग की बेटी एकोम

कांग्रेस के एक उम्मीदवार हैं अमरिंदर सिंह राजा वारिंग (Amrinder Singh Raja Warring), जिनकी 14 वर्षीय बेटी एकोम (Aekom Warring) भी चुनाव प्रचार में उतरी हुई है। गिद्दड़बाहा निर्वाचन क्षेत्र में एकोम विकास की बात करती है। कक्षा 9 की स्टूडेंट एकोम लोगों से कहती हैं कि अगर आपको लगता है कि मेरे पिताजी ने आपके लिए काम किया है, तो कृपया कांग्रेस को वोट दें। उधर बटाला से कांग्रेस प्रत्याशी अश्विनी सेखरी और सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह बब्बू के प्रचार अभियान की कमान भी महिलाएं संभाल रही हैं।

अनिल जोशी की बहू जपलीन कौर जोशी

भाजपा के पूर्व विधायक और अब अमृतसर उत्तर से शिअद उम्मीदवार अनिल जोशी (Anil Joshi) की बहू जपलीन कौर जोशी (Japleen Kaur) उनके लिए घर-घर जाकर प्रचार करती हैं। जपलीन बताती हैं कि वे अपने प्रचार अभियान में जनता को बताती हैं कि कैसे अनिल जोशी महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयातित तकनीक का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, और कैसे वह उनके दरवाजे पर रोजगार लाएंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story