×

Punjab Politics: अगले हफ्ते घोषित होगा आप का CM चेहरा, कांग्रेस की मुसीबत बढ़ाएंगे केजरीवाल

इस बार के विधानसभा चुनाव में आप की ओर से कांग्रेस को कड़ी चुनौती पेश की जा रही है। आप ने उम्मीदवारों की घोषणा में भी दूसरे राजनीतिक दलों पर बढ़त हासिल कर ली है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Divyanshu Rao
Published on: 12 Jan 2022 6:24 PM IST
Punjab Politics
X

आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Punjab Politics: पंजाब के विधानसभा चुनाव (punjab assembly election 2022) में मजबूती स्थिति में दिख रही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बड़ा सियासी दांव खेलने की तैयारी में है। 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से सीएम पद का चेहरा नहीं घोषित किया गया था मगर इस बार पार्टी यह भूल नहीं करना चाहती। आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने घोषणा की है कि पार्टी की ओर से अगले हफ्ते सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा। आप की ओर से उठाया जाने वाला यह कदम कांग्रेस (congress) की मुसीबतें बढ़ाने वाला होगा क्योंकि कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी भी नेता को सीएम का चेहरा नहीं घोषित किया गया है।

इस बार के विधानसभा चुनाव में आप की ओर से कांग्रेस को कड़ी चुनौती पेश की जा रही है। आप ने उम्मीदवारों की घोषणा में भी दूसरे राजनीतिक दलों पर बढ़त हासिल कर ली है। पार्टी की ओर से अब तक सबसे ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं और अब पार्टी सीएम चेहरे का ऐलान करके दूसरे दलों पर बढ़त हासिल करने की जुगत में है।

केजरीवाल ने अभी तक नहीं खोले पत्ते

चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने अगले हफ्ते पार्टी के सीएम फेस का ऐलान करने की बात कही। वैसे केजरीवाल ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि आप की ओर से किसे सीएम का चेहरा बनाने की तैयारी है। वैसे इस मामले में पार्टी के सांसद भगवंत मान को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। भगवंत मान को काफी दिनों से उनके समर्थकों की ओर से सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की जा रही है। हाल के दिनों में मान केजरीवाल के साथ रैलियों में काफी सक्रिय रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मान का चेहरा आगे करके ही पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।

आप पार्टी के चुनाव चिन्ह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत माना जा रहा था मगर चुनावी नतीजों में कांग्रेस काफी आगे निकल गई थी। बाद में सियासी जानकारों का मानना था कि आप की ओर से सीएम चेहरा घोषित न किए जाने का पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पिछले दिनों कहा था की सीएम चेहरा न होने के कारण आप काफी पिछड़ गई। इसी कारण पार्टी इस बार कोई गलती नहीं करना चाहती है। पार्टी सीएम चेहरा घोषित करके मतदाताओं को आकर्षित करना चाहती है।

कांग्रेस में और उलझ गई गुत्थी

दूसरी ओर कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी सीएम चेहरा घोषित किए जाने के पक्षधर हैं मगर पार्टी की ओर से अभी तक इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया है। जानकार सूत्रों का कहना है कि पार्टी में विवाद की स्थिति से बचने के लिए नेतृत्व कोई भी घोषणा करने से परहेज कर रहा है।

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि सीएम चेहरा घोषित करने से पार्टी में गुटबाजी और उठापटक तेज हो जाएगी। जानकारों का कहना है कि इस कारण कांग्रेस को सियासी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू का कहना है कि बिना दूल्हे के कैसी बारात। उनका कहना है कि जब मतदाताओं की ओर से हमसे सवाल पूछा जाएगा कि आपका दूल्हा कौन है तो हमारे पास देने के लिए कोई जवाब नहीं होगा।

इस बार आप दे रही कड़ी चुनौती

दूसरी ओर ओपिनियन पोल्स में मजबूत दिख रही आप के नेता अरविंद केजरीवाल इस बार उत्साहित दिख रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने इस बार के चुनाव में पूरी ताकत लगा रखी है। पिछले दिनों चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में भी पार्टी 14 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी। हालांकि बाद में भाजपा ने अपना मेयर चुनवाकर आप को को जबर्दस्त झटका दिया था।

केजरीवाल का कहना है कि आप के सत्ता में आने पर पंजाब की कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बेअदबी से जुड़े मामलों में न्याय सुनिश्चित करने की बात भी कही है। इसके साथ ही ड्रग्स मामले में भी कड़ी कार्रवाई करने की बात पर जोर दिया है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story