Terrorists in Punjab: पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, भारी विस्फोटक समेत दो संदिग्ध गिरफ्तार

Terrorists in Punjab: पंजाब राज्य स्थित तरनतारन से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक से भरी बोरी के साथ दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 8 May 2022 9:10 AM GMT (Updated on: 8 May 2022 9:14 AM GMT)
Two suspected terrorists explosives arrested Tarn Taran in Punjab
X

पंजाब के तरनतारन से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार (फोटो-सोशल मीडिया)

Terrorists in Punjab: पंजाब राज्य स्थित तरनतारन जिला को छापेमारी के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। तरनतारन पुलिस(Tarn Taran Police) ने भारी मात्रा में विस्फोटक से भरी बोरी के साथ दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, दोनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है। दोनो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बरामद विस्फोटक के आधार पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के तहत इस्तेमाल की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने कर्यवाही शुरू कर दी गई है।

तरनतारन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध आतंकियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। फिलहाल शुरुआती जांच के आधार ओर यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों संदिग्ध आतंकियों द्वारा किसी बड़े हमले की घटना को अंजाम देने की साज़िश रची जा रही थी, जिसके तहत ही उनके पास भारी मात्रा में बोरी भरकर विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही बरामद विस्फोटक की भी जांच कराई जा रही है, जिससे बरामद विस्फोटक कितना घातक है इसका पता लगाया जा सके।

देश में आतंक और भय स्थापित करने की योजना

पंजाब में आज विस्फोटक के साथ पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों के चलते हाल-फिलहाल में आसपास घटित हुई ऐसी दूसरी घटना है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही हरियाणा स्थित करनाल से पुलिस ने 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए थे। पुलिस ने इन चारों को छापेमारी के दौरान एक इनोवा गाड़ी से गिरफ्तार किया था, जब वह कंटेनर में विस्फोटक और हथियार भरकर शहर से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दे रहे थे।

बीते कुछ दिनों से देश में आतंकी गतिविधियों में इजाफा देखा गया है। इसके चलते आतंकी संगठन लगातार देश में आतंक और भय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, हालांकि, इसके विपरीत अभीतक भारतीय सेना और पुलिस की सतर्कता से आतंकियों की ऐसी कई योजनाओं को अबतक विफल किया जा सका है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story