×

राहुल गांधी पर हमला, लुधियाना में युवकों ने फेंका झंडा, चन्नी और सिद्धू भी थे मौजूद

Rahul Gandhi Attacked In Punjab: राहुल गांधी आज कांग्रेस के अगले मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करने लुधियाना पहुंचे हैं, इस बीच उन पर युवकों ने हमले की कोशिश की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 6 Feb 2022 3:12 PM IST (Updated on: 6 Feb 2022 4:11 PM IST)
राहुल गांधी पर हमला, लुधियाना में युवकों ने फेंका झंडा, चन्नी और सिद्धू पर थे मौजूद
X

राहुल गांधी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Rahul Gandhi Attacked In Punjab: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Ki Suraksha Mein Chuk) की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सुरक्षा व्यवस्था में भी चूक होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को हलवारा से लुधियाना जाते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक युवक ने झंडा फेंक दिया। हमले के दौरान राहुल की कार में पिछली सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी बैठे थे।

बता दें कि राहुल गांधी पंजाब में कांग्रेस के अगले मुख्यमंत्री चेहरे (Punjab Congress CM Face) का एलान करने के लिए रविवार को लुधियाना (Ludhiana) पहुंचे हैं, इस दौरान उनकी सुरक्षा में भी बड़ी चूक हो गई। बताया जा रहा है कि जब राहुल का काफिला (Rahul Gandhi Ka Kafila) हर्षिला रिजॉर्ट के बाहर पहुंचा तो वहां कुछ युवक कांग्रेस का झंडा लेकर खड़े हुए थे।

ऐसे में राहुल गांधी ने कार का शीशा नीचे किया तो एक युवक आगे की ओर बढ़ा और उसने हाथ में पकड़ा झंडा राहुल पर फेंक दिया। राहुल ने ऐसे में बचने का प्रयास किया। हमले के दौरान चन्नी और सिद्धू भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ मौजूद थे।


पीएम की सुरक्षा में भी हुई भी सेंध

याद हो कि इससे पहले पांच जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध देखने को मिली थी, जिसका मुद्दा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक जा पहुंचा। दरअसल, पीएम मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पंजाब पहुंचे थे। मौसम खराब होने की वजह से वह बठिंडा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए ही फिरोजपुर के लिए रवाना हो गए, लेकिन इस बीच फिरोजपुर में प्यारेआणा गांव के पास रास्ता ब्लॉक किए जाने के बाद उनका काफिला वापस लौट गया।

इसके बाद पीएम ने पंजाब के सीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया हूं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story