×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sidhu Moose Wala: आज होगा सिद्धू का अंतिम संस्कार, जाने कौन है हत्यारा A+ श्रेणी का भगोड़ा गैंगस्टर

Sidhu Moosewala Death Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने बीते रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। आज सिद्धू मूसेवाला के पैतृक निवास पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Rajat Verma
Written By Rajat Verma
Published on: 31 May 2022 8:25 AM IST
Sidhu Moose Wala
X

Sidhu Moose Wala and Goldy Brar (Image Credit : Social Media) 

Sidhu Moose Wala Murder Case : मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या बीते रविवार को पंजाब के मानसा जिले में कर दी गई। हमलावरों ने कार सवार सिद्धू मूसेवाला को घेरकर एक के बाद एक कई राउंड गोलियां फायर की, जिसमें सिंगर की मौत हो गई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कथित तौर पर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) गिरोह के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली है। गोल्डी बराड़ कनाडा में रहकर गैंग के कामों को अंजाम देता है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पैतृक निवास पर आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गोल्डी बराड़ को कोर्ट ने किया है भगोड़ा घोषित

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कई आपराधिक और गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते पहले से ही न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। साथ ही गोल्डी बराड़ पुलिस द्वारा अपने कांडों के चलते A+ श्रेणी का गैंगस्टर घोषित किया जा चुका है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के जेल में। बंद होने के चलते गैंग के अहम कामों को गोल्डी ही देख रहा है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई द्वारा की गई सिद्धू मूसेवाला की कथित हत्या को अकाली दल नेता और लॉरेंस बिश्नोई के खास विक्की मिददुखेड़ा की हत्या का बदला बताया जा रहा है।

कौन है गोल्डी बराड़? (Who is Goldy Brar)

गोल्डी बराड़ का असल नाम सतिंदर सिंह बताया जा रहा है और कनाडा में रहते हुए वह गोल्डी नाम से ही अपने कामों को अंजाम देता है। गोल्डी बराड़ का नाम माने जाने आपराधिक गैंग लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ माना जाता है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं और सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में उससे पूछताछ शूरू कर दी गई है। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर मौजूदा वक्त में करीब 50 से अधिक आपराधिक केस दर्ज है जिसमें डकैती लूट वसूली फिरौती तथा हत्या जैसे कई संगीन जुर्म शामिल है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story