TRENDING TAGS :
Sidhu Moose Wala: हंगामा सिद्धू मूसेवाला के घर, AAP विधायक के पहुँचने पर मचा बवाल
Sidhu Moose Wala: आज शुक्रवार को आप विधायक गुरप्रीत सिंह बनवाली सिद्धू मूसेवाला के गांव स्थित उनके घर पहुंचे लेकिन वहां उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में बीते 29 मई को हुई हत्या के बाद उनके चाहने वालों और परिजनों में पंजाब की वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है।
ऐसे में आज शुक्रवार को आप विधायक(aap mla) गुरप्रीत सिंह बनावली सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के गांव स्थित उनके घर पहुंचे लेकिन वहां उन्हें लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गांव वालों द्वारा आम आदमी पार्टी और उनके विधायक के खिलाफ गुस्सा देखते हुए गुरप्रीत सिंह बनावली वापस लौट गए। ऐसे में अब सीएम भगवंत मान मूसा गांव आगमन को लेकर भी संशय नज़र आ रहा है।
आज विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली के मूसा जाने के बाद सीएम मान का कार्यक्रम था लेकिन आप विधायक के खिलाफ गांववालों का विरोध देखते हुए सीएम का कार्यक्रम रद्द होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, कार्यक्रम रद्द या स्थगित होने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है लेकिन मौके से सीएम की सुरक्षा हटाने के बाद एक बार फिर सुरक्षा तैनात की जा रही है, फिलहाल सीएम के आगमन पर संशय कायम है।
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या पंजाब सरकार द्वारा उनकी सरकारी सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुई। इस घटना के जोड़ के चलते विपक्षी दलों ने भी पंजाब की आम आदमी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार बताया जा रहा है। दिवंगत सिंगर मूसेवाला की मां ने भी पंजाब सरकार को उनके बेटे की हत्या का जिम्मेदार बताते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।
इस घटना के चलते राज्य में अपराध और सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर भगवंत मान सरकार सवालिया घेरे में आ गई है। सिद्धू मूसेवाला के समर्थकों के विरोध के अतिरिक्त विपक्षी दलों द्वारा पंजाब की आप सरकार पर अपराध पर लगाम लगाने में नाकामयाबी को लेकर जवाबी हमला जारी है।