×

रोपड़ में मालगाड़ी हादसा: अचानक पटरी से उतरे 16 डिब्बे, रेलवे ट्रैक बन्द

Train Derailed In Ropar: पंजाब के रोपड़ में एक मालगाड़ी ट्रेन से बेपटरी हो गई, जिसके बाद रेलवे ट्रैक को बन्द कर दिया गया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 18 April 2022 3:39 AM GMT
Etawah में बड़ा रेल हादसा, कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, दिल्ली-हावड़ा रूट जाम
X

मालगाड़ी पटरी से उतरी (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Punjab Train Accident: पंजाब स्थित रोपड़ (Ropar) से बेहद ही गंभीर हादसे की सूचना प्राप्त हो रही है। इस सूचना के मुताबिक, रोपड़ से होकर गुजर रही कोयले से भरी मालगाड़ी ट्रेन बेपटरी (Goods Train Derailed) हो गई है। इस हादसे के चलते मालगाड़ी के कुल 16 डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। मामले की सूचना लगते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। अभीतक की सूचना के आधार पर मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। आपको बता दें कि यह घटना रविवार देर रात घटित हुई है।

यह हादसा रोपड़ स्थित गुरुद्वारा पाठ साहिब (Gurdwara Path Sahib) के निकट स्थित रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर घटित हुआ है। मौके पर पहुंचे जांच दल और स्थानीय पुलिस द्वारा बताया का रहा है कि इस घटना की वास्तविक वजह रेलवे ट्रैक पर मवेशियों के आ जाने के चलते हुई है। मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी और अचानक से मवेशियों के ट्रैक पर आ जाने के चलते मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। इस मालगाड़ी हादसे के चलते रेलवे ट्रैक और उसके आसपास का यातायात प्रभावित हो गया है तथा कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

मालगाड़ी हादसे के चलते कुल 8 ट्रेनें रद्द

रोपड़ में हुए इस मालगाड़ी हादसे के चलते रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है तथा साथ ही शाम तक ट्रैक पर यातायात प्रभावित रहने के पूर्ण आसार हैं। हालांकि शाम के समय तक स्थिति को सामान्य अवस्था में लाए जाने की उम्मीद है। इसी के साथ रेलवे ट्रैक पर जारी कार्य के चलते उसी रास्ते से गुजरने वाली कुल 8 ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। बचाव कर्मी पूरी मेहनत से ट्रैक को साफ करने में लगे हैं, जिसके आधार पर शाम तक यातायात के सामान्य अवस्था में आने की सूचना प्राप्त हो रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story