TRENDING TAGS :
Rajasthan Elections 2023: गरजे सीएम बिस्वा सरमा, बोले- ‘खुलकर हिंदू पॉलिटिक्स करता हूं, इसमें दिक्कत क्या है?, मदरसों को लेकर कही बड़ी बात
Rajasthan Elections 2023: इस देश में हिंदू का मतलब है सबका साथ सबका विश्वास। हिंदू भारतीय है तो हिंदू की राजनीति करने में दिक्कत क्या है। कांग्रेस को बताओ की हम हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे। यहां बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। एक-दूसरे पर जमकर कर हमला बोल रही हैं।
Rajasthan Elections 2023: भाजपा-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिकी हैं। चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं नेताओं की बयानबाजी भी खुलकर सामने आ रही है। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। जमकर एक-दूसरे पर हमला बोल रही हैं। इसी कड़ी में शानिवार को राजस्थान में चुनाव प्रचार करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कई बातें कहीं।
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं खुलकर हिंदू पॉलिटिक्स करता हूं, इसमें दिक्कत क्या है? इस देश में हिंदू का मतलब है सबका साथ सबका विश्वास। हिंदू भारतीय है तो हिंदू की राजनीति करने में दिक्कत क्या है। कांग्रेस को बताओ की हम हिंदू हैं और हिंदू ही रहेंगे। उन्होंने एक बार फिर से खुलकर मदरसों को बंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार से पैसा और वेतन पाने वाले सभी मदरसों को बंद कर देना चाहिए।
‘राजस्थान को वैज्ञानिक तरीके से लूटा गया‘
इससे पहले असम के सीएम ने प्रतापगढ़ में कहा था कि आप देख सकते हैं कि पूरे राजस्थान को वैज्ञानिक तरीके से लूटा गया है। अगर हम अर्थव्यवस्था और भूगोल में राजस्थान और असम की तुलना करें। असम में, बीजेपी की सरकार है। हम लोगों को 97-98 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल देते हैं। हरियाणा और यूपी में 94-95 रुपये है, राजस्थान में 108-110 रुपये है और प्रियंका गांधी यहां आती हैं और कहती हैं कि वे गरीबों के साथ हैं।
मदरसों को ‘मुल्ला‘ बनाने वाली संस्था नहीं बनना चाहिएः हिमंत
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से खुलकर मदरसों को बंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार से पैसा और वेतन पाने वाले सभी मदरसों को बंद कर देना चाहिए। अगर कोई समुदाय स्वतंत्र रूप से इसे चलाता है, तो यह एक अलग मुद्दा है। सरकारी वेतन वाले मदरसे बंद होने चाहिए। समुदाय द्वारा संचालित मदरसे को भी विनियमित किया जाना चाहिए। छात्रों को शिक्षा के अधिकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए। मदरसे ‘मुल्ला‘ बनाने वाली संस्था नहीं होने चाहिए। असम के मुख्यमंत्री ने राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मतलब सबका साथ विकास और सबका विश्वास।