×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना का असर: करणी माता का दर्शन दुर्लभ, 9 दिन बंद रहेंगे मंदिर के पट

चूहों वाली देवी के रूप में प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 13 April 2021 8:56 AM IST
कोरोना के समय दर्शन असंभव
X

करणी माता का मंदिर सोशल मीडिया से तस्वीर

बीकानेर: कोरोना की लहर देश के साथ पूरे राजस्थान को भी अपनी अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोनावायरस (Coronaviru) की दूसरी लहर को देखते हुए राजस्थान में फिर से लॉकडाउन की स्थिति हो गई है। सरकार ने नई गाइड लाइन में सभी बड़े मंदिरों को बंद करने के आदेश दे दिए है।

आज से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरू हो गई है। नवरात्रि में शक्ति की देवी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। राजस्थान के बीकानेर में चूहों वाली देवी के रूप में प्रसिद्ध देशनोक करणी माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुये राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) में करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) को भी बंद करने की घोषणा कर दी गई है।

नहीं कर सकेंगे भक्त मां के दर्शन

मंगलवार से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए करणी माता मंदिर पूरे नवरात्रि में बंद रहेंगे। 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा। लेकिन इस दौरान पुजारी और मंदिर परिसर के लोगों को मंदिर में रहने के अनुमति रहेगी, ताकि मां की आरती और पूजा में रुकावट ना आएं। अब मातारानी के दर्शन ऑनलाइन ही करना पड़ेगा।




नवरात्रि में करणी माता के दर्शन करने के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में इतनी भीड़ को संभालना काफी मुश्किल होता है। इसलिए जिला प्रशासन और मंदिर प्रन्यास के जनप्रतिनिधियों की जिला कलक्ट्रेट में मीटिंग हुई। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंदिर प्रन्यास के पदाधिकारियों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप से अवगत कराते हुए मंदिर को नवरात्रि में बंद करने की बात कही। उसके बाद मंदिर प्रन्यास ने निर्णय लेते हुए आगामी 21 तारीख तक मंदिर बंद की घोषणा कर दी है।

दर्शन के लिए ऐसी व्यवस्था

श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मां करणी के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मंदिर के बाहर एक एलईडी भी लगाई जाएगी। उसमें माता की पूरी आरती और दर्शन श्रद्धालु मंदिर के बाहर से कर सकेंगे। इससे पहले भी कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से करणी माता मंदिर बंद हुआ था। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मंदिर की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इस मंदिर में हजारों की तादाद में चूहे है, ये श्रद्धालुओं की भीड़ में भी दिनभर मंदिर में घूमते रहते हैं।


करणी मंदिर में चुहे, सोशल मीडिया से फोटो


इधर करौली जिले में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां कैलादेवी के मंदिर के पट भी बंद किये जा चुके हैं। प्रसिद्ध कैला माता मंदिर में भी दर्शनों पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है। गुरुवार को सुबह मंगला आरती के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया था। गुरुवार से ही कैला माता का प्रसिद्ध चैत्र लक्खी मेला भी शुरू होना था, उसे भी पूर्व में ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला प्रशासन की ओर से निरस्त कर दिया गया था।




\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story