×

Jaipur Gas Filling Plant : जयपुर प्लांट में ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व क्षतिग्रस्त, गैस लीक होने से मचा हड़कम्प

Jaipur Gas Filling Plant : राजस्थान के जयपुर में गैस फिलिंग प्लांट में ऑक्सीजन टैंकर का वाल्व क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे अफरातफरी मच गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 31 Dec 2024 6:39 PM IST (Updated on: 31 Dec 2024 6:52 PM IST)
Jaipur Gas Filling Plant : जयपुर प्लांट में ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व क्षतिग्रस्त, गैस लीक होने से मचा हड़कम्प
X

Jaipur Gas Filling Plant : राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को एक प्लांट में गैस लीक होने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व क्षतिग्रस्त होने के बाद गैस का रिसाव शुरू हुआ है। वहीं, पुलिस और नागरिक सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सीकर रोड नंगर 18 पर स्थित ऑक्सीजन प्लांट में हुई है। बताया जा रहा है कि टैंकर का वॉल्व फटने के कारण गैस का तेजी से रिसाव हो रहा है। इस घटना को लेकर आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का महौल है।

बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को भी एक हादसा हो गया था। यहां जयपुर-दिल्ली पर एक मिथेन ऑयल का टैंकर पलट गया था। यह ज्वलीनशील गैस होने के कारण करीब एक किलोमीटर तक के क्षेत्र को खाली करवाया गया था। इस दौरान दमकल की कई गाड़ियों को बुलाया गया था। सिविल डिफेंस की टीम को मौके तैनात कर दिया गया था। इसके बाद पानी का छिड़काव किया गया था। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।

वहीं, बीते रविवार को गुजरात के एक केमिकल प्लांट में जहरीली गैसे लीक हो गई थी, इससे चार कर्मचारियों की मौत हो गई थी। हालांकि कंपनी ने आनन-फानन में कर्मचारियों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई थी, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के ऐलान किया है। इसके साथ ही बीमा लाभ और लंबित वेतन का भी पूरा भुगतान करने का वादा किया था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story