×

मुस्कान की तरह ही बेरहम निकली गोपाली, बॉयफ्रेंड के साथ पति की हत्या कर शव जलाया

Rajasthan News: जयपुर साउथ के डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था। 16 मार्च को मुहाना इलाके में धन्नालाल की हत्या कर दी गयी थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 March 2025 4:02 PM IST
rajasthan news
X
rajasthan news

Rajasthan News: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा देश ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर बेहद निर्दयता के साथ सौरभ की हत्या की और फिर शव को सीमेंट में चुनवा दिया। मेरठ हत्याकांड के बीच एक और सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। जयपुर में एक विवाहिता ने अपने पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। हत्या करने के बाद पति के शव को बोरे में भरकर बाइक से सुनसान इलाके में ले गयी और जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर साउथ के डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था। 16 मार्च को मुहाना इलाके में धन्नालाल की हत्या कर दी गयी थी।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो यह पता चला कि उसकी पत्नी गोपाली देवी ने ही प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने गोपाली देवी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अधजली लाश और सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक 42 साल की गोपाली देवी दीनदयाल की दुकान में काम करती थी। दीनदयाल उससे 12 साल छोटा है। दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गये। इस बीच पति धन्नालाल को दोनों के रिलेशनशिप के बारे में भनक लग गयी। 15 मार्च को धन्नालाल दुकान पर पहुंच गया और फिर वहां दीनदयाल के साथ काफी देर तक बहस हुई।

दोनों के बीच झगड़े के बीच ही गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक बोरी में शव को भर दिया। फिर दोनों बाइक से लाश को लेकर सुनसान इलाके में ले गये और फिर आग लगा दी और वहां से भाग निकले। अगले दिन पुलिस को अधजली लाश मिली। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस की पड़ताल के दौरान गोपाली और दीनदयाल बाइक से लाष को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आए। जिसके बाद घटना का पर्दाफाष हो गया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story