×

कलयुग के हैवान: लड़की से दरिंदगी कर कई युवकों ने फेंका छत से, गंभीर हालत में लटकी मिली बिजली के पोल पर

Rajasthan News: 25 साल की युवती को 4 व्यक्तियों ने नौकरी देने का वादा कर चुरू बुलाया था। जहाँ युवकी के साथ गैंगरेप किया ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 13 Feb 2022 11:06 AM IST
School girl was raped by taking her to the hotel in Saharanpur
X

पेपर देने के लिए निकली छात्रा को होटल ले जाकर किया दुष्कर्म (सांकेतिक फोटो- न्यूजट्रैक) 

Rajasthan News: राजस्थान के चुरू में हैवानियत और दरिंदगी की सारी हदें तब पार हुईं जब एक 25 साल की युवती के साथ 4 व्यक्तियों ने मिलकर दुष्कर्म (25 year old girl gang raped) किया । यही नहीं दुष्कर्म (Gangrape) करने के बाद इन आरोपियों ने युवकी को रस्सी से बाँधकर दूसरी मंजिल से फेंक (thrown from 2nd floor) दिया । लेकिन युवती से बंधी रस्सी बिजली के पोल पर उलझ गई । करीब दो घंटे युवती उस बिजली के पोल पर लटकी रही । फिलहाल उनकी जान बच हुई है और अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

ख़बरों की माने तो 25 साल की युवती (25 year old girl gang raped) को 4 व्यक्तियों ने नौकरी देने का वादा कर चुरू बुलाया था । जहा युवकी को बुलाकर इन चार व्यक्तियों ने उनके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया । जिसके बाद सारे सबूतों को मिटाने के लिए युवकी के हाथ-पैर बांध उसे छत से फेंक दिया । लेकिन भगवान का लाख लाख शुक्र है जो इतनी उचाई से गिरने के बाद भी पीड़िता बाल बाल बच हुई । पुलिस ने सुचना मिलने पर उसे बचाया और खंभे से उसे उतारा । फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है ।

शुरू हुई जांच

इस मामले में चुरू की डीएसपी ममता सारस्वत ने का कहना है कि पीड़िता को नौकरी देने का झांसा देकर 4 लोगों ने उसे बुलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद चारों आरोपियों ( four accused) ने पीड़िता के हाथ-पैर बांधकर उसे छत से फेंक दिया । हालांकि, युवती की जान बिजली के पोल पर फंसने के कारण बच हुई ।

उन्होंने आगे बताया कि सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़िता को पोल से नीचे उतार अस्पताल भेजा गया । पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया और उसका बयान लिया गया जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story