×

Rajasthan Election 2023: सनातन धर्म, घमंडिया गठबंधन, महिला आरक्षण, G-20, गहलोत सरकार..., इन मुद्दों पर क्या बोले PM मोदी?

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

aman
Report aman
Published on: 25 Sept 2023 5:08 PM IST (Updated on: 25 Sept 2023 5:50 PM IST)
PM Narendra Modi Rajasthan Visit
X

PM Narendra Modi (Social Media)

PM Narendra Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 सितंबर) को राजस्थान दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने राजधानी जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया। आगामी महीनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को प्रदेश चुनावों से जोड़कर भी देख जा रहा है। एक तरह से कहें तो पीएम मोदी ने ने राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंक दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा में पार्टी वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और वसुंधरा राजे भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भाषण में कहा, 'राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए बिगुल फूंक दिया है। जिस प्रकार कांग्रेस ने 5 साल सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर पाने की हकदार है। उन्होंने कहा, युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार (Gehlot government) ने बर्बाद कर दिया। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। साफ संकेत मिल रहा है। राजस्थान का मौसम अब बदल चुका है।'

'आपके वोट की ताकत से मिला महिला आरक्षण'

प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण में महिला आरक्षण (PM Modi Women's Reservation) का जिक्र किया। वो बोले, माताओं-बहनों की उम्मीद को और आपके वोट की ताकत ने उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया।

कांग्रेस चाहती ही नहीं थी महिलाओं को आरक्षण मिले

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया, 'कांग्रेस की नीयत कभी नहीं थी, को वो महिलाओं को सशक्त करें। कांग्रेस ये काम 30 साल पहले कर सकती थी। सच्चाई ये है कि कांग्रेस कभी चाहती ही नहीं थी, कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले। महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) के समर्थन में मन से नहीं बल्कि, आप सभी महिलाओं के दबाव के कारण आए हैं।'

'घमंडिया गठबंधन' के साथी महिला रिजर्वेशन के विरोधी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस और इसके 'घमंडिया गठबंधन' के साथी महिला रिजर्वेशन के घोर विरोधी हैं। नारी को सशक्त करने के इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं। जिन्होंने UPA सरकार के दौरान इस बिल को रोका, वो अभी भी कांग्रेस पर दबाव बना रहे हैं।'

सनातन धर्म पर क्या बोले PM मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'इन्होंने ये कहा है कि ये सनातन को मिटा देंगे। घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वे जड़ से खत्म हो जाएंगे।'

'जहां लाल डायरी में काली करतूतें हों...'

राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जहां लाल डायरी में काली करतूतें हों, वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा, जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों और सरकार मजबूर हो, वहां निवेश कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा, जो सरकार बहनों और बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। उस सरकार का जाना तय है।'

पीएम मोदी ने G-20 का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने G-20 का जिक्र करते हुए कहा, 'आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है। भारत का चंद्रयान-3 (PM Modi Chandrayaan-3) वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया। G-20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं। भारत ने गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के दिन अपने नए संसद भवन से कामकाज शुरू किया। उन्होंने कहा, नई संसद (New Parliament) से सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया।'

'पेपर लीक माफिया पर होगी कार्रवाई'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद 'पेपर लीक' माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।'

PM मोदी- यहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हो रहीं हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, यहां (राजस्थान) कदम-कदम पर भ्रष्टाचार है। लाल डायरी में काली करतूतें हैं। हर कोई 'कट' और 'कमीशन' में व्यस्त है। मैं चाहता हूं की राजस्थान में निवेश बढ़े। यहां नए कल-कारखाने लगें। नई फैक्ट्रियां लगें, ये राज्य के लिए जरूरी है। लेकिन, यहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हो रहीं हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story