TRENDING TAGS :
Rajasthan News: सरकार ने पटाखों की बिक्री पर लगाए रोक, इस दिवाली नहीं जलेंगे पटाखें
राजस्थान सरकार ने पूरे राज्य में 1 अक्टूबर, 2021 से 31 जनवरी , 2022 तक पटाखे जलाने और बेचने पर पूर्णतयः रोक लगा दी है।
Rajasthan : दीवाली के अलावा अन्य सुअवसरों पर भी पटाखे जलाना एक रिवाज़ सा हो गया है। पटाखों के चलते पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचता ही है साथ ही मनुष्य को भी पटाखों के धुएं और तेज़ आवाज़ से अनेकों बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। इन्हीं समस्यों के मद्देनजर रखते हुए राजस्थान सरकार ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाते हुए एक बहुत बड़ा और सही निर्णय लिया है।
पटाखों की बिक्री पर रोक
गुरुवार को एक एक आदेश जारी कर सरकार ने समूचे राज्य में 1 अक्टूबर, 2021 से 31 जनवरी , 2022 तक पटाखे जलाने और बेचने पर पूर्णतयः रोक लगा दी है। सरकार ने कहा कि एक ओर जहां कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा बना हुआ है, वहीं पटाखों को जलाने से इससे निकलने वाला धुआं लोगों को बीमार कर सकता है और इससे कोरोना जैसी घातक बीमारी का खतरा आसानी से बढ़ जाता है। हाल ही दिल्ली सरकार भी एक जनवरी तक पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगा चुकी।