TRENDING TAGS :
Rajasthan Shootout: नागौर में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर को गोलियों से भूना, डेड बॉडी भी ले गए साथ बदमाश
Rajasthan News Today: हरियाणा का गैंगस्टर संदीप सेठी एक केस में गवाही देने नागौर अदालत आया था। अदालत के बाहर ही विरोधी गैंग के शूटर्स ने उसे मौत के घाट उतार दिया
Rajasthan Shootout: राजस्थान के नागौर में कोर्ट के गैंगस्टर को विरोधी गैंग के शूटर्स ने गोलियों से भून दिया है। दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी मुताबिक, हरियाणा का गैंगस्टर संदीप सेठी एक केस में गवाही देने नागौर अदालत आया था। यहां अदालत के बाहर ही विरोधी गैंग के शूटर्स ने उसे मौत के घाट उतार दिया। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि बदमाश मृत गैंगस्टर की डेडबॉडी भी अपने साथ ले गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। इलाके को सील कर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर – उधर भागने लगे थे। इस वारदात के बाद इलाके में गैंगवार की घटना बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी राजस्थान के कई छोटे – बड़े गैंगस्टर्स के हाथ होने की बात पुलिस जांच में सामने आई है।
कौन था संदीप सेठी
संदीप बिश्नोई उर्फ संदीर सेठी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था। वह सेठी गिरोह से जुड़ा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वह शराब तस्करी के साथ – साथ सुपारी किलिंग का काम भी करता था। उसने नागौर में भी एक व्यापारी का मर्डर किया था। पुलिस इसे गैंगवार मान रही है।
नागौर सांसद ने उठाए सवाल
दिनदहाड़े अदालत के बाहर हुए इस खौफनाक वारदात के बाद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस – प्रशासन निशाने पर है। नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नागौर शहर में अदालत के बाहर सरेआम एक शख्स की फायरिंग कर हत्या कर दी गई। घटना एसपी और कलेक्टर के आवास के बिल्कुल करीब हुई है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने गहलोत सरकार को साधते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है।