TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sikar Road Accident : धनतेरस पर सीकर में बड़ा हादसा, पुल से टकराई बस, 12 की मौत और 24 घायल

Sikar Road Accident : राजस्थान में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा हो गया है। यहां सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Oct 2024 4:52 PM IST (Updated on: 29 Oct 2024 5:05 PM IST)
Sikar Road Accident : धनतेरस पर सीकर में बड़ा हादसा, पुल से टकराई बस, 12  की मौत और 24 घायल
X

Sikar Road Accident : राजस्थान में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा हो गया है। यहां सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि एक निजी बस तेज रफ्तार में आ रही थी, अचानक अनियंत्रित हो एक पुल से टकरा गई है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में सीकर के लक्ष्मण गढ़ में मंगलवार को तेज रफ्तार निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर एक फ्लाई ओवर की दीवार से टकरा गई है। इस हादसे में 12 यात्रियों के मौत हो गई है, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी, इसी दौरान बस लहराने लगी और देखते ही देखते फ्लाई ओवर की दीवार से से टकरा गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story