×

Rajasthan: 'सनातन ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है..अगले साल तैयार हो जाएगा राम मंदिर', जालौर में बोले यूपी CM योगी

Yogi Adityanath Rajasthan: यूपी सीएम योगी शुक्रवार को राजस्थान के जालौर में थे। उन्होंने कहा, 1400 वर्ष पुराना नागभट्ट द्वारा स्थापित भगवान नीलकंठ का मंदिर हमें अभिभूत करता है।

aman
Written By aman
Published on: 27 Jan 2023 9:18 PM IST (Updated on: 27 Jan 2023 9:18 PM IST)
Yogi Adityanath Rajasthan
X

Yogi Adityanath (Social Media)

Yogi Adityanath at Rajasthan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार (27 जनवरी) को राजस्थान में थे। वहां उन्होंने भीनमाल, जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Temple) में जीर्णोद्धार तथा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। धार्मिक आयोजन में सीएम योगी ने कहा, इस कार्यक्रम में जिस प्रकार जाति, मजहब और धर्म के भेदभाव को छोड़कर आपकी एकता देखने को मिली, इसे दैनिक जीवन में स्वीकार करना होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारा सनातन धर्म ही भारत का 'राष्ट्रीय धर्म' है।

इस अवसर पर सीएम योगी बोले, 'हम सब व्यक्तिगत स्वार्थ से उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं। ताकि, हमारा देश सुरक्षित रहे। हमारे मान बिंदुओं की पुनर्स्थापना हो सके। गो-ब्राह्मण की रक्षा हो। उन्होंने कहा, आप सबका धर्म के प्रति यही उत्साह हमें मजबूती प्रदान करता है। हमें धर्म के पथ पर चलते हुए अपने कार्यों के निर्वहन की नई प्रेरणा देता है।'

धर्मस्थलों की पुनर्स्थापना का अभियान चले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यहां अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा, 'अगर किसी काल खंड में हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है तो उसकी पुर्नस्थापना का अभियान चले। उन्होंने अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का जिक्र करते हुए कहा, 'इस अभियान का क्रम अयोध्या में 500 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से सफल हुआ। जिसकी परिणति भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के रूप में देखा जा रहा है।'

अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'आप सभी श्रद्धालुओं ने भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया है। आज भारत की भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के भव्य मंदिर के रूप में अयोध्या में स्थापित हो रहा है।'

भगवान नीलकंठ मंदिर अभिभूत करता है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, '1400 साल पुराना नागभट्ट द्वारा स्थापित भगवान नीलकंठ मंदिर (Lord Neelkanth Temple) का यह पवित्र स्थल हमें अभिभूत करता है। मुझे अभी महाकवि नागभट्ट (Mahakavi Nagabhatta) की प्रतिमा पर माल्यार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। मगर, आज मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 15 वर्षों से राव मुक्त सिंह ने जिस संकल्प को लिया था, आज वह भव्य मंदिर के रूप पूरा हुआ।'

मुख्यमंत्री योगी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस भव्य मंदिर में राजस्थान के लोगों सहित देशभर के श्रद्धालुओं को भगवान नीलकंठ के इस पवित्र शिवालय के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने आगे कहा, अगले एक वर्ष में अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उससे पहले मुझे राजस्थान के इस भव्य मंदिर के पुर्नउद्धार का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब इस मंदिर की भव्यता को बनाए रखने की जिम्मेदारी आप सबकी है।' इस दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के साथ मुख्यमंत्री योगी ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story