×

राजस्थान में धूल भरी आंधी ने बढ़ाई मुश्किलें, अलर्ट हुआ जारी

राजस्थान, यूपी समेत आसपास के कई इलाकों में धूल भरी हवाएं चलती रहेंगी। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होगी

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 April 2021 9:27 AM IST
राजस्थान में धूल भरी आंधी ने बढ़ाई मुश्किलें, अलर्ट हुआ जारी
X

जयपुर देश में मौसम का रुख एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है। कई राज्यों में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है तो कहीं भारी बारिश, भूस्खलन व धूलभरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर सहित राजस्थान के अनेक जिले बदले मौसम के बीच आंधी की चपेट में आ गए। जहां 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं चल रही हैं। राजधानी जयपुर सहित जैसलमेर, बीकानेर व जोधपुर सहित अनेक जिलों को धूलभरी आंधी ने अपनी आगोश में ले लिया। इससे लोगों को गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली लेकिन तेज हवा के साथ उड़ती धूल ने परेशान कर दिया है।

धूलभरी आंधी जारी रहने की सम्भावना

इस आंधी से अभी लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर जिलों व इन जिलों के आसपास के क्षेत्र में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की धूलभरी हवाएं/ 50 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार तक की आंधी जारी रहने की सम्भावना है।

इस बीच पिछले 24 घंटों में चूरू सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 8.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।





सांस लेने में परेशानी

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, चूरू मार्च के माह में अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-NCR, राजस्थान, हरियाणा ओर उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई इलाकों में धूल भरी हवाएं चलती रहेंगी। इस कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story