×

अब पूरे राजस्थान में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, सरकार ने जारी किए निर्देश

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान फल-सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर और बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेगी। पहले से चल रही नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में इन्हें शामिल किया गया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 16 April 2021 8:56 AM IST
शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।
X

वीकेंड कर्फ्यू सोशल मीडिया से फोटो

जयपुर: पूरे राजस्थान ( Rajasthan) में कोविड-19 का कहर बरप रहा है। कोविड-19 बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार रात सीएम आवास पर हुई आपात बैठक में कोरोना को ब्रेक करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने के आदेश दिया है। इन आदेशों के मुताबिक शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक के बाद साफ कहा है कि आदेशों का सख्ती से पालन हो ताकि सबको कोरोना की दूसरी लहर से बचाया जा सकें। राज्य मे वीकेंड कर्फ्यू के दौरान फल-सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर और बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेगी। पहले से चल रही नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में इन्हें शामिल किया गया है।

लोगों से की ये अपील

उधर, प्रदेश के 3 विधानसभा क्षेत्रों सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद में 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान एवं उससे जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया को कर्फ्यू से छूट दी गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कर्फ्यू के दौरान सरकार का सहयोग करें और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पहले प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है।


मास्क पहने बच्चे सोशल मीडिया से


इतने हजार नए मामले

सीएम ने कहा है कि प्रदेश के लिए चिंता की बात है कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले सामने आए और 33 मौतें हुई हैं। इसलिए वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति दूसरे प्रदेशों जैसी विकट बन सकती है। आमजन से अपील है कि वे एक-दूसरे का सहयोग करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story