×

Dhokha Khane Se Kaise Bache: ये चार बदलाव बताएंगी, आपके पार्टनर को नहीं रहा आपसे प्यार

Dhokha Khane Se Kaise Bache: क्या आप भी अपने पार्टनर से धोखा खा चुके है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 9 July 2021 9:32 AM GMT
Relationship Tips
X

पार्टनर (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)

Dhokha Khane Se Kaise Bache: क्या आप भी अपने पार्टनर से धोखा खा चुके है? क्या आपका पार्टनर (Partner) अचानक रिश्ता तोड़ चला गया है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए है। दुनिया में कई लोग ऐसे है, जिनका रिश्ता सालों से चला आता है। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि उनका पार्टनर उनसे रिश्ता तोड़कर चला जाता है। वैसे तो ये अचानक होता नहीं है। अगर ध्यान दिया जाए तो समय रहते उनके अंदर होने वाले बदलाव को पहचाना जा सकता है और धोखा खाने से बचा जा सकता है। कैसे, चलिए आपको बताते हैं...

पार्टनर का व्यवहार अचानक हो जाए रूड:- रिलेशनशिप की शुरुआती समय में बहुता प्यार भरी बाते होती है। लोग एक-दूसरे की काफी रिस्पेक्ट करते हैं। एक छोटी हेल्प के लिए भी पार्टनर उसके साथ खड़ा हो जाता है। हर छोटी-बड़ी समस्याओं में वह आपके साथ होता है, लेकिन समय बीतने के बाद आपके पार्टनर का व्यवहार अचानक रूड हो जाए, हर छोटी-छोटी बात पर डांटने लगे, आपसे झगड़ा करने लगे, आप पर बिना मतलब का गुस्सा करने लगे, आपको बुरा-भला कहने लगे आदि जैसी हरकते अचानक करने लगे, तो ये आपके लिए एक संकेत हो सकता है कि अब आपका पार्टनर आपके साथ नहीं रहना चाहता है, वह आपसे रिश्ता तोड़ना चाहता है।

मिलने के लिए करे मना:- सोचिए जो पार्टनर आपसे हमेशा मिलता था, आपके कहने पर दौड़ा चला आता था वहीं पार्टनर अचानक मिलने से बचने लगे तो? जी हां, अगर पार्टनर अक्सर आपसे मिलता है और अचानक वो आपको ना टाइम दे, आपसे मिलने न आए और हर बार न मिलने के बहाने बनाने लगे, तो ये आपके लिए इशारा हो सकता है कि वे आपसे रिश्ता नहीं रखना चाहता है या फिर वो आपको धोखा दे रहा है। अगर ऐसा कभी-कभी होता तो हो सकता है कि आपका सच बोल रहा हो, लेकिन वो हमेशा बहाने बनाता हो, आपसे मिलने से बचता हो तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।

मैसेज-कॉल का ना दे रिप्लाई:- नए-नए रिलेशनशिप में कपल्स (Couples) के बीच खूब सारी बाते होती है। अब तो इंटरनेट का जमाना है। इसलिए अब कपल्स दिन-रात बात करते है, कभी कॉल पर तो कभी मैसेज पर। रात-रातभर कॉल पर बात करने के बाद भी सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग का मैसेज पहुंच जाता है और फिर रातभर बातें चलती है। लेकिन बीतते वक्त के साथ आपका पार्टनर आपका कॉल रिसीव ना करें और मैसेज का जवाब ना दें तो समझ जाइए कि वो आपके साथ नहीं रहना चाहता है, वो इस रिश्तें को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है।

सोशल मीडिया पर कर दें ब्लॉक:- नए रिलेशनशिप में कपल्स छोटी बातों से लेकर बड़ी बातों तक हर चीज शेयर करता है, वो चाहे सोशल मीडिया ही क्यों न हो। नए-नए रिलेशनशिप में कपल्स एक-दूसरे के पोस्ट पर काफी पसंद, शेयर और कमेंट्स करते हैं, लेकिन वहीं पार्टनर आपको सोशल मीडिया से अचानक अनफ्रेंड कर दे, इतना ही नहीं आपको ब्लॉक कर दें, तो समझ जाइए कि वो आपके साथ अब आगे रिश्ता नहीं बढ़ाना चाहता।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story