TRENDING TAGS :
Relationship Tips: लॉकडाउन वाला प्यार, ऐसे करें इजहार, उम्र भर रहेगा याद
Relationship Tips: लॉकडाउन में अकेले हैं और अपने साथी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो परेशान हो ये टिप्स मदद करेंगे।
Relationship Tips: कोरोना महामारी और ऊपर से लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रुप से परेशान कर दिया है। लोग अपनों से दूर रहने पर मजबूर हो गए है। ऐसे में आप भी पार्टनर के बिना अकेले है तो घर बैठे आप अपने प्यार का इजहार करने के साथ उसे मजबूत बना सकते हैं। कुछ टिप्स अपनाकर आप भी इस लॉकडाउन में सिंगल से मिंगल बन सकते हैं।
ऐसे करें लॉकडाउन में प्यार
इस बार जब आप लॉकडाउन में अकेले घर पर है और कोई था जिसके सामने इजहार करना था, लेकिन कोरोना ने इरादों पर पानी फेर दिया है तो अब भी देर नहीं हुई है। आप मोबाइल फोन की मदद से उसे फोन कर अपने दिल का बात कह सकती है।
ऐसे बताएं हाल-ए-दिल
फोन पर बात करने में हिचक हो रही है और मामला दिल काहै तो आप एक प्यारा सा प्यार भरा मैसेज भी मेल, व्हाट्सअप पर प्यारे से इमोजी के साथ भेज सकती है। देखिएगा ये ट्रिक्स आपके दिल का हाल बयां करने के लिए एकदम कारगर साबित होगा।
तोहफा से मिलेगा प्यार
मैसेज या फोन से बात नहीं बनती तो फिर सामने वाले को खास बताने के लिए गिफ्ट भेजे। गिफ्ट में भी वैसी चीजें दें जो आपके दिल का हाल बताता हो। कोई हार्टशेप पिक्चर भी आपके दिल की बात पहुंचाने के लिए काफी है या फिर उसकी पसंद की कोई चीज दे सकती हैं।
सब टिप्स बेकार लगे तो इससे बनेगी बात
अगर ये सब भी आपको बचकानी लगे तो झिझक छोड़िए और कह दीजिए दिल की बात। इजहार के लिए वीडियो कॉल और मौसम भी आजकल मस्त है तो वीडियो कॉल के जरिए अपने दिल की बात कहें । ये सबसे अच्छा माध्यम है प्यार के इजहार के लिए। इससे साथी के सामने होने के अहसास भई होगा और दोनों के दिल की धड़कने भी तेज होगी।आज ही ये काम करिये और पा लीजिए अपना मनपंसद प्यार और यादगार बना लीजिए लॉकडाउन का यह दौर।