×

Perfect Roommate Qualities In Hindi: रूम पार्टनर चुनने से पहले जान लें ये बातें, झगड़े की नहीं होगी कोई गुंजाइश

Perfect Roommate Qualities In Hindi: अगर आपको भी रूममेट की तलाश है, तो जान लें कि आपके पार्टनर में क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए।

Pallavi Srivastava
Published on: 30 Oct 2021 10:33 PM IST
Roommate
X

कैसे चुने सही रूममेट pic(social media) 

Perfect Roommate Qualities In Hindi: पढ़ाई या नौकरी के चलते ज्यादातर लोग घर से बाहर रहने के लिए चले जाते हैं। घर से बाहर रहने के लिए हॉस्टल एक अच्छा ऑपशन(hostel is a good option) है या फिर रूम शेयर(Room Sharing) कर के रहना। आजकल बाहर रह रहे लोग दोनों ही तरह के ऑपशन को पसंद करते हैं और रहते भी हैं। लेकिन आजकल इस महंगाई के दौर में अकेले फ्लैट लेकर रहना आसान बात नहीं है। ऐसे में रूम शेयर करना ही पड़ता है।

अपने नेचर के हिसाब से खोजें रूम पार्टनर pic(Social Media)

रूममेट रखने के और भी कई फायदे हैं। रूममेट रखने से सिर्फ आपका रेंट ही शेयर(Rent Sharing Tips In Hindi) नहीं हो जाता बल्कि आपको किसी व्यक्ति का साथ भी मिल जाता है। अब बात आती है कि अगर आपका रूम पार्टनर अच्छा न हुआ तो मामला जमेगा नहीं। माना कि आपको रूममेट के साथ जीवनभर नहीं रहना है, लेकिन फिर भी पार्टनर तो अच्छा होना ही चाहिए। अगर आप भी रूम मेट खोज रहे हैं तो जान लीजिए कुछ जरूरी बातें-

ऐेसे चुने सही रूममेट(How to choose the right roommate)

- समझदार रुममेट चुनें ।

- पार्टनर की पसंद और नापसंद जानकर ही उसे अपने साथ रखें।

- कोशिश करें क्लासमेट या कलीग को अपना रूममेट बनाएं, ताकि पढ़ाई में भी मद्द मिल सके।

- रूममेट चुनने से पहले उसकी लाइफ स्टाइल को जरूर जान लें।

- हिसाब किताब क्लियर रखने वाला रूममेट ढूंढे ।

- अपनी आदतों से मिलता जुलता ही रूममेट खोजें।

- साफ सफाई की बातें पहले ही क्लीयर करके बनाएं रूममेट ॥

रूम पार्टनर ऐसा होना चाहिए जो आपके सुख दुःख में काम आये pic(social media)

क्यों जरूरी है परफेक्ट रूममेट(Why It's Important to Have Perfect Roommate)

- अच्छे पार्टनर से स्ट्रेस नहीं रहता है और रूम का माहौल फ्रेश रहता है।

- अच्छा रूममेट दोस्त बन जाता है

- सुख दुख में भी काम आता है अच्छा रूममेट।

- अच्छे रूममेट से अकेलेपन का अहसास नहीं होता है।

- जरूरत पड़ने पर फाइनेंशियल सपोर्ट भी मिल जाता है।

- सही रुममेट होने पर कई चीजों में हेल्प मिल जाती है।

- डिसीजन लेने में भी आसानी हो जाती है।

Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story