TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Relationship: ये टिप्स देंगे बच्चों के साथ आपके रिश्ते को मजबूत आधार, जानें कैसे

बच्चों पर तनाव का असर उनके स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता हैं।  बच्चों के साथ दोस्त बनकर रिश्ते को मजबूत करना बहुत जरूरी हो जाता हैं ताकि वे अपने मन की बात कह सकें और यह तनाव उन्हें परेशान ना करें। बच्चों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कुछ टिप्स...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 Sept 2020 8:14 AM IST
Relationship: ये टिप्स देंगे बच्चों के साथ आपके रिश्ते को मजबूत आधार, जानें कैसे
X
बच्चों पर तनाव का असर उनके स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता हैं।  बच्चों के साथ दोस्त बनकर रिश्ते को मजबूत करना बहुत जरूरी हो जाता हैं ताकि वे अपने मन की

जयपुर : चाहे कोई भी बच्चा हो उस पर तनाव का असर बहुत होता है। बच्चों पर तनाव का असर उनके स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता हैं। बच्चों के साथ दोस्त बनकर रिश्ते को मजबूत करना बहुत जरूरी हो जाता हैं ताकि वे अपने मन की बात कह सकें और यह तनाव उन्हें परेशान ना करें। बच्चों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कुछ टिप्स...

यह पढ़ें...उत्तरी चिली में 6.8 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके, नुकसान की आशंका

kids file फाइल

गलतियां सबसे होती

बच्चों के दोस्त बनना चाहते हैं तो सबसे पहले उनसे वादा करें कि जीवन की हर परिस्थिति में आप उनका साथ देंगे। बच्चे इस बात को लेकर काफी डरते हैं कि अगर उनसे कोई गलती हो जाए तो उनके माता-पिता क्या कहेंगे। बच्चों को बताएं कि गलतियां सबसे होती हैं और इस बात का विश्वास भी दिलाएं कि उनका हर समय साथ देंगे।

रिश्ता मजबूत

आप कितना भी व्यस्त क्यों न रहते हों, अपने बच्चों के लिए समय जरूर निकालें। बच्चों के साथ समय बिताएं। बच्चों के साथ समय बिताने से रिश्ता मजबूत होता है।

यह पढ़ें...चीन से तनाव के बीच आज मॉस्को के लिए रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

parents फाइल

हर समय साथ

बच्चा आपका दोस्त बन जाए तो उसके लिए हर समय मौजूद रहने की कोशिश करें। जब भी आपके बच्चों को आपकी जरूरत हो आपका उनके पास में रहना बहुत जरूरी है। बच्चों को इस बात का एहसास दिलाएं कि आप उनके लिए हमेशा अवेलेबल हैं।

प्यार से दोस्त बन जाए

सभी माता-पिता अपने बच्चों से बहुत प्रेम करते हैं, परंतु इस बात का एहसास भी कराते रहे कि बच्चे परेशान हैं तो उन्हें गले लगाएं और उन्हें ये बताएं कि आप हर समय उनके साथ हैं। प्यार से ही बच्चे आपके बहुत अच्छे दोस्त बन जाएंगे।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story