×

Relationship News: Whatsapp से पता लगाएं की आपका क्रश आपको फॉलो कर रहा है या नहीं

Relationship News: whatsapp की मदद से आप ये जान पाएंगे की आपका क्रश आपको फॉलो कर रहा है या नहीं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 14 March 2022 12:26 PM IST
Relationship News
X

रिलेशनशिप (Social media)

Relationship News: रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों को अपने पार्टनर पर हमेशा शक रहता है, लेकिन वह कभी खुलकर उन्हें नही बोल पाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक उपाय लेकर आएं हैं, जिसकी मदद से आप ये जान सकते हैं कि अपका पार्टनर या क्रश व्हट्सएप पर आपको फॉलो कर रहा है या नहीं।

अधिकतर लोग अपने क्रश से बात तो करते हैं, लेकिन उनसे कभी भी वह खुलकर चीज नहीं पूछ पाते हैं। अगर व्हाट्सएप पर आपका क्रश आपको मैसेज करता है और उसे तुरंत डिलीट कर देता है, तो आपको यह समझ जाना चाहिए की वह आपको पसंद करता हो, लेकिन आपसे बोल नहीं पा रहा हो या रही हो।


प्रोफाइल फोटो बदलने पर मैसेज आना

अगर आपने व्हट्सएप पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली हो और तुरंत उसका मैसेज आता है, तो आपको समझ जाना चाहिए की वो आपसे बात करता चाहता है या चाहती है। आपकी हर एक्टिविटी पर उसकी नजर बनी हुई है।

बार बार व्हाट्सएप मिस्ड कॉल

अगर आपको वह व्हाट्सएप कॉलिंग करता है या करती है और तुरंत फोन कट कर देता है, तो आपको उनसे बात करनी चाहिए। क्योंकि ये गलती एक बार होती है। बार-बार अगर यही गलती हो रही है तो मतलब साफ है कि सामने वाले के अंदर आपको लेकर काफी रूचि है।


मैसेज करने पर तुरंत ब्लू टिक होना

अपके मैसेज करते ही वह तुरंत मैसेज पढ़ लेता है, तो वह आपके मैसेज का वेट कर रहा होता है। आप यह समझ सकते हैं कि हो सकता है कि उन्हें आप पर क्रश हो और आपकी विंडो खोल कर बैठा हो।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story