UP में चल रहा बयानों का बुलडोज़र, CM योगी को पूर्व CM अखिलेश यादव का जवाब

UP में चल रहा बयानों का बुलडोज़र, CM योगी को पूर्व CM अखिलेश यादव का जवाब

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Sep 2024 8:49 AM GMT (Updated on: 4 Sep 2024 10:58 AM GMT)
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूर्व मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है कि अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।

गौरतलब है कि इन दिनों बुलडोजर को लेकर जबर्दस्त बहस छिड़ी हुई है। दरअसल योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले क्या चलाएंगे बुलडोजर। इस पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा है कि बुलडोजर में दिमाग नहीं, स्टीयरिंग होती है। अब स्टीयरिंग कब दिल्ली वाले या जनता खींच लें, ये पता नहीं। उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी बीपी बढ़ गई है। अब दिल्ली जाकर बैठें। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने एक नया सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो बुलडोजर की बात करते हैं बताएं क्या सीएम आवास का नक्शा पास है।

Network

Network

Next Story