×

VIDEO: उम्र की सेंचुरी पार कर चुकीं मस्तनम्मा का लजीज जादू, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी

शर्ले सेटिया, नेहा कक्कर , मनप्रीत और नैना .......ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने असल दुनिया से ज़्यादा सोशल मीडिया की दुनिया में राज किया है। देश में कई ऐसे लोग हैं

tiwarishalini
Published on: 30 April 2017 8:56 AM GMT
VIDEO: उम्र की सेंचुरी पार कर चुकीं मस्तनम्मा का लजीज जादू, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी
X

नई दिल्ली : शर्ले सेटिया, नेहा कक्कर , मनप्रीत और नैना .......ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने असल दुनिया से ज़्यादा सोशल मीडिया की दुनिया में राज किया है। देश में कई ऐसे लोग हैं जो YouTube की मदद से लाखों दिलों में राज कर रहे हैं। इन्ही में से एक हैं 106 साल की बुज़ुर्ग मस्तनम्मा, जिन्होंने अपने जायकेदार रेसिपी वीडियोज से अपने ढेरो फैंस बना लिए हैं।

कौन है मस्तनम्मा ?

-आंध प्रदेश की रहने वाली 106 वर्षीय मस्तनम्मा दुनियाभर के बुजुर्गों के लिए मिसाल बन गई हैं।

-उम्र होते ही अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि वे बुजुर्ग हो गए हैं। अगर आप उन्हें कोई तकनीक सीखने को कहें तो कहते हैं अब उन्हें ये सब सीखने की क्या जरूरत है।

- मगर इनसब से हटकर मस्तनम्मा इस उम्र में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर दुनिया भर में फेमस हो गई हैं।

- अम्मा पारंपरिक तरीके से बेहद स्वादिष्ट खाना पकाती हैं। वह खाना पकाने के तरीकों को यूट्यूब पर अपलोड कर दुनिया के सामने अपनी कला को पहुंचा रही हैं।

Country Foods नाम से बनाया है पेज

-मस्तनम्मा ने YouTube पर Country Foods नाम से पेज बनाया है।

- इस पेज को ढाई लाख से ज्यादा लोग सब्स्क्राइब कर चुके हैं। अम्मा बिल्कुल देसी अंदाज में खाना पकाती हैं। वह वेज के अलावा नॉनवेज भी पकाती हैं। वह जिस सलीके से खाना पकाती हैं, उसे देखने में ही मजा आ जाए।

दुनियाभर में मशहूर हो रहे ग्रामीण व्यंजन

-उन्हें मालूम है कि कब कितना मसाला देना है, कब नमक डालना है, कितनी आंच रखनी है आदि। -इस उम्र में भी वह मछली, चिकन आदि सभी चीजें खुद की तैयार करती हैं।

- वह अंडे का भी कई व्यंजन पकाती हैं। उनका पकाने का तरीका और बेहद कम मसालों में खाने में स्वाद लाना सभी को भा रहा है।

- मस्तनम्मा और उनके पोते के इस प्रयास से भारतीय ग्रामीण व्यंजन की पहुंच दुनिया भर में हो रही है।

आगे की स्लाइड्स में देखें मस्तनम्मा की कुकिंग के कुछ और वीडियोज...

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story