TRENDING TAGS :
GALLERY: देखिए टीवी के इस लव बर्ड्स कपल की DDLG स्टाइल लवली फोटोशूट
मुंबई: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और सोहेब इब्राहिम हाल ही में अपनी शादी को लेकर रवाना हो गए हैं। दोनों अपने परिवार के साथ शादी की डेस्टिनेशन पर प्लेन की जगह ट्रेन से गए। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में दोनों ट्रैन में पोटोशूट करवाटे हुए नजर आ रहें हैं। शादी हिन्दू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से होगी जहां हल्दी से लेकर निकाह तक की रस्में निभाई जाएंगी। इनकी शादी का रिसेप्शन 26 फरवरी को मुंबई में होगा। साल 2017 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के दौरान शोएब ने अपने परिवार की मौजूदगी में दीपिका को शादी का प्रस्ताव दिया था।
सोहेब और दीपिका की मुलाकात साल 2011 में टीवी के मशहूर शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। दीपिका लखनऊ से हैं। वहीं सोहेब का परिवार भोपाल में रहता है। यह दीपिका कक्कड़ की दूसरी शादी है। उन्होंने साल 2013 में रौनक मेहता से लव मैरिज की थी लेकिन 2015 में इनका तलाक हो गया।