×

दीपिका व शोएब की शादी की रस्में शुरू, सामने आई हल्दी की PICS

suman
Published on: 21 Feb 2018 4:50 PM IST
दीपिका व शोएब की शादी की रस्में शुरू, सामने आई हल्दी की PICS
X

भोपाल: ऑनस्क्रिन कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम रियल लाइफ में कपल बनने जा रहे हैं। दोनों की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 22 फरवरी को भोपाल में होगी। हालांकि इससे पहले शादी की तमाम रस्में भी शुरू हो चुकी हैं जिसमें सबसे पहले दीपिका और शोएब की हल्दी की रस्म अदा की गईय़ जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

सीरियल 'ससुराल सिमर का' में मुख्य भूमिका निभा चुकी दीपिका कक्कड़ व शोएब इब्राहिम दोनों सितारे एक प्राइवेट समारोह में भोपाल में शादी कर रहे हैं खबरों के मुताबिक भोपाल में ये दोनों हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाज से शादी कर रेह हैं. इनकी हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई दीपिका और शोएब काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे एक एक होने की खुशी साफ नज़र आ रही हैं.इस शादी में शरीक होने के लिए सिर्फ वही सितारे पहुंचे हैं जो दीपिका और शोएब के करीबी हैं.

हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें दीपिका-शोएब की टीम ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पोस्ट की हैंशादी के बाद 26 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया गया हैभोपाल में ही दीपिका और शोएब ने प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया हैये फोटोशूट देखते ही आपको शाहरुख-काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगी की याद आ जाएगीशाहरूख और काजल की तरह ही दोनों ने सरसों के खेत में DDLJ के यादगार सीन को री-क्रिएट किया है. इसकी वीडियो भी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैDDLJ के ट्रेन वाले सीन को भी दोनों ने रीक्रिएट किया है. फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं



suman

suman

Next Story