×

'GQ फैशन नाइट्स' में दीपिका,शाहिद समेत कई स्टार्स का रहा जलवा,PICS

suman
Published on: 13 Nov 2017 4:24 PM IST
GQ फैशन नाइट्स में दीपिका,शाहिद समेत कई स्टार्स का रहा जलवा,PICS
X

मुंबई:जी क्यू(GQ) फैशन नाइट्स' पर एक से बढ़ कर एक पॉपुलर हस्तियों ने हिस्सा लिया।यहां फिल्मी सितारों ने भी अपने फैशन स्टेटमेंट का प्रदर्शन किया। इस इवेंट पर दीपिका पादुकोण अपने बोल्ड अवतार में नजर आईं। दीपिका यहां मीडिया से भी मुखातिब हुई और उन्होंने अपनी आनेवाली फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर भी बातचीत की।

साथ ही इस इवेंट के रैंप पर शाहिद कपूर, इरफान खान और विद्युत् जामवाल ने अपने स्टाइल और चमक-धमक से रैंप पर सभी का मन मोह लिया. देखें इस इवेंट की ये खूबसूरत पिक्चर्स।



suman

suman

Next Story