×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BF के साथ वेलेनटाइन मनाने निकली हिना की खुशी हुई इस वजह से दोगुनी

suman
Published on: 14 Feb 2018 3:16 PM IST
BF के साथ वेलेनटाइन मनाने निकली हिना की खुशी हुई इस वजह से दोगुनी
X

मुंबई: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टेलीविजन की फेमस बहू हिना खान ने शो स्टॉपर बनकर रैंपवॉक किया था तो वहीं अब रियल वैलेंटाइन के साथ छुट्टियां मनाने विदेश घूमने निकली। हिना सिर्फ वैलेंटाइन मनाने नहीं, बल्कि अपने ब्वॉयफ्रेंड के जन्मदिन को मनाने के लिए भी जा रही है।

हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल का बर्थडे 14 फरवरी है इस वजह से यह स्पेशल दिन खास बन गया है। हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह रॉकी के साथ नजर आ रही हैं जिस पर लिखा है हैप्पी बर्थडे..।

हिना के ब्वॉयफ्रेंड बिग बॉस शो के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब वह हिना से मिलने घर के अंदर गए थे और उन्हें प्रपोज किया था।अपने और रॉकी के रिश्ते के बारे में हिना ने कहा - 'हम लोगों ने अपने रिलेशनशिप के बारे अभी तक इसलिए नहीं बताया था क्योंकि हम लोग सही समय का इंतजार कर रहे थे। हम लोगों का एक दूसरे से जुड़ाव है। मुझे उम्मीद है कि लोग कपल के तौर पर हम दोनों को पसंद करेंगे।'



\
suman

suman

Next Story