×

भाभीजी की इमेज से बाहर निकली शिल्पा,देखिए उनका बिंदास फोटोशूट

suman
Published on: 15 Feb 2018 2:53 PM IST
भाभीजी की इमेज से बाहर निकली शिल्पा,देखिए उनका बिंदास फोटोशूट
X

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस शिल्पा शिंदे ‘बिग बॉस 11’ जीतने के बाद सातवें आसमान पर हैं। शो के दौरान अपनी चुलबुली हरकतों से सबका दिल जीतने वाली शिल्पा ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है। इन तस्वीरों में उनका बिल्कुल अलग और क्यूट अंदाज सामने आया है।

यह फोटोशूट एक फेमस फैशन फोटोग्राफर ने किया है। शिल्पा की ये खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीर में शिल्पा प्रिंटेड येलो आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं।इसके अलावा एक और तस्वीर में वह रेड ड्रेस में बलून के साथ दिख रही हैं,उनके सिर पर क्यूट हेडबैंड भी है।

फोटोशूट में वह दूर-दूर तक अपनी भाभीजी की सीधी-सादी इमेज की तरह नहीं दिख रही हैं।वैसे बिग बॉस के शो के बाद शिल्पा के पास कोई बड़ा ऑफर अब तक नहीं आया है.उनके पास कुछ रियलटी शोज जज करने को लेकर ऑफर हैं लेकिन वह किसी शो को जज करने के काबिल खुद को नहीं मानती।

suman

suman

Next Story