OMG! कार ने मारी टक्कर, 40 फीट हवा में उड़ा शख्स, फिर भी बच गया जिंदा

Newstrack
Published on: 27 Jan 2016 8:33 AM
OMG! कार ने मारी टक्कर, 40 फीट हवा में उड़ा शख्स, फिर भी बच गया जिंदा
X

ब्राइटन. अगर एक शख्स कार से टकराने के बाद 40 फीट तक हवा में उछले और फिर भी जिंदा बच जाए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। ब्राइटन शहर में कुछ ऐसा ही हुआ। 53 साल का एक बुुजुर्ग सड़क पार कर रहा था। तभी एक कार ने उसे इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि वो 40 फीट तक हवा में उछल गया। इतना भयंकर हादसा होने के बाद भी जब लोगों ने उसे पास जाकर देखा तो उसकी सांसे चल रही थीं। दिलदहलाने वाला ये पूरा मंजर सीसीटीवी में कैद हुआ और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में 31 साल के एक आदमी और 56 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

53 साल के बुजुर्ग को टक्कर मारती कार। 53 साल के बुजुर्ग को टक्कर मारती कार।

टक्कर मारकर आगे बढ़ती कार। टक्कर मारकर आगे बढ़ती कार।

40 फीट हवा में उड़ा बुजुर्ग। 40 फीट हवा में उड़ा बुजुर्ग।

ड्राइवर ने नहीं रोकी कार। ड्राइवर ने नहीं रोकी कार।

काफी दूर जाकर गिरा बुजुर्ग। काफी दूर जाकर गिरा बुजुर्ग।

सड़क पर जख्मी पड़ा बुजुर्ग। सड़क पर जख्मी पड़ा बुजुर्ग।

बुजुर्ग को देखने के लिए सड़क पर जुटती भीड़। बुजुर्ग को देखने के लिए सड़क पर जुटती भीड़।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!