×

MOTO G5 का नया ब्लू वारिएंट एएवाईएए सामने, ये हैं फोन के फीचर्स

पिछले महीने (फरवरी ) MWC 2017 में मोटेरोला ने अपने डिवाइस मोटो G5 और मोटो G5 प्लस लॉन्च किए थे। उस दौरान डिवाइस को लूनर ग्रे, फाइन गोल्ड कलर वैरिएंट में

tiwarishalini
Published on: 23 March 2017 12:06 PM GMT
MOTO G5 का नया ब्लू वारिएंट एएवाईएए सामने, ये हैं फोन के फीचर्स
X

नई दिल्लीः पिछले महीने (फरवरी ) MWC 2017 में मोटेरोला ने अपने डिवाइस मोटो G5 और मोटो G5 प्लस लॉन्च किए थे। उस दौरान डिवाइस को लूनर ग्रे, फाइन गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। अब इस वर्जन का सफायर ब्लू कलर लॉन्च हुआ है। बाजार में ये कलर कबतक आएगा ये साफ़ नहीं हो पाया है।

-मोटो G5 के 3GB RAM/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।

-वहीं मोटो G5 प्लस के 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

-दोनों स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हैं जो होम बटन में इंटिग्रेटेड है। - डिवाइस एंड्रॉइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है।

- मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है जबकी मोटी G5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन है।

-रैम भी दो वैरियंट में हैं। 3GB RAM/16GB स्टोरेज और 4GB RAM/32GB स्टोरेज।

-मोटो G5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है, तो वहीं G5 प्लस में 2GHz Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ है।

-मोटो G5 2/3जीबी रैम वैरिएंट में आता है वहीं G5 प्लस 2/3/4 जीबी वैरिएंट में आता है।

-दोनों डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story