×

सिंगर अदनाम सामी ने शेयर की बेटी मदीना की पहली तस्वीर, किस करते आए नजर

By
Published on: 14 July 2017 12:43 PM IST
सिंगर अदनाम सामी ने शेयर की बेटी मदीना की पहली तस्वीर, किस करते आए नजर
X

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने पॉपुलर सिंगर अदनान सामी के पिता बनने के बाद फैंस उनकी बेटी की पहली झलक देखने के लिए काफी बेताब हो रहे थे, जिसे अदनान ने अब सोशल मीडिया पर पूरा कर दिया है।

बता दें कि अदनान सामी और उनकी वाइफ जोया सामी 8 मई को एक क्यूट सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं। अपनी इस ख़ुशी को उन्होंने ट्विटर पर जाहिर किया था। साथ ही बेबी गर्ल का नाम मदीना सामी रखा है, यह भी बताया था। पर हाल ही में अदनान ने मदीना की पहली तस्वीर शेयर की है। इसमें अदनान और जोया दोनों ही मदीना को चूमते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि अदनान बेटी मदीना का जन्म जर्मनी में हुआ था, इसलिए बेबी गर्ल को वहीं की नागरिकता मिली हुई है।

आगे की स्लाइड में देखिए बेबी मदीना की और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए बेबी मदीना की और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए बेबी मदीना की और भी तस्वीरें

Next Story