×

KILLER LOOK: अलग-अलग ड्रेसेस में प्रियंका ने करवाया मैगजीन के लिए फोटोशूट

suman
Published on: 15 Feb 2018 11:48 AM IST
KILLER LOOK: अलग-अलग ड्रेसेस में प्रियंका ने करवाया मैगजीन के लिए फोटोशूट
X

मुंबई: फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का ड्रेसिंग स्टाइल बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की हीरोइनों को भी पीछे छोड़ता है। प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन फैशन मैगजीन बाजार के लिए फोटोशूट करवाया। जिसमें उनका किलर लुक सामने आया है।

इस शूट में उन्होंने डिफरेंट एंगल से फोटोज क्लिक करवाएं हैं। एक फोटो में वे रेड कलर की लैगकट गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं एक फोटो में वे बैकलेस आउटफिट में दिख रही है। इसी तरह उन्होंने अलग-अलग ड्रेसेस में फोटोशूट करवाया है। उन्होंने इस शूट की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। इस शूट के लिए उनके फोटो फोटोग्राफर ग्रैग स्लेव्स ने क्लिक किए हैं।

प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'जय गंगजल' में नजर आईं थी। अब वे हॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियलों में बिजी हैं। उनकी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'एक किड लाइक जैक' और 'इज नॉट इट रोमांटिक' है, जो इसी साल रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story