ट्रिपल तलाक पर कोर्ट का सुप्रीम फैसला, जानिए किसने क्या कहा ?

By
Published on: 22 Aug 2017 12:00 PM GMT
ट्रिपल तलाक पर कोर्ट का सुप्रीम फैसला, जानिए किसने क्या कहा ?
X
ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम फैसला, जानिए किसने क्या कहा ?

लखनऊ: ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला आज सुनाया, जिसके चलते पूरे देश भर में ख़ुशी का माहौल है बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन तलाक रोकने के लिए केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए।

सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर फिलहाल 6 महीने की रोक लगाई है। इससे मुस्लिम महिलाओं एक बार में तीन तलाक से आजादी मिल गई है। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। इस फैसले का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। कांग्रेस के नेताओं ने भी कोर्ट के इस न्यायपूर्ण फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे मुस्लिम महिलाओं को उनका हक मिला है।

क्या बोले अमित शाह

तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि यह फैसला महिलाओं की समानता और स्वाभिमान का नया युग है।

क्या बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

ट्रिपल तलाक के फैसले का स्वागत करते हुए योगी आदित्यंथ ने कहा - TripleTalaq को असंवैधानिक घोषित करना स्वागतयोग्य कार्य, हम बहुत दिनों तक आधी आबादी को न्याय से वंचित नहीं रख सकते।

ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड के संयोजक ने क्या कहा?

-ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड के संयोजक मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि बहुत अच्छा फैसला है।

-इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

-सती प्रथा की तरह सख्त कानून बनाकर इसे सरकार को रोकना चाहिए।

-जिससे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय न हो।

-एक बार में तीन तलाक की प्रथा अब देश से खत्म होनी चाहिए।

क्या कहना है मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का?

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस कानून का हवाला देकर तीन तलाक को असंवैधानिक बताया है, उसी संविधान ने हमें अपना पर्सनल लॉ बनाने का हक दिया है। इसमें दखल नहीं दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है उस पर आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की 10 सितंबर की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

आगे की स्लाइड में देखिए अन्य लोगों के ट्वीट्स









आगे की स्लाइड में देखिए अन्य लोगों के ट्वीट्स





आगे की स्लाइड में देखिए अन्य लोगों के ट्वीट्स







आगे की स्लाइड में देखिए अन्य लोगों के ट्वीट्स



आगे की स्लाइड में देखिए अन्य लोगों के ट्वीट्स



Next Story