×

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहींं फोटोज, अखिलेश देवदास बन मुलायम से कर रहे विनती

By
Published on: 15 Oct 2016 5:54 PM IST
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहींं फोटोज, अखिलेश देवदास बन मुलायम से कर रहे विनती
X

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहींं फोटोज, अखिलेश देवदास बन मुलायम से कर रहे विनती

लखनऊ: कहा जाता है कि घर में झगड़े हों तो पड़ोसी के कान आपके घर की दीवार पर चिपक जाते हैं। ये जानने के लिए कि आपके घर में क्या हो रहा है, लेकिन यहां मामला कुछ उल्टा है । आपसी झगड़े लोगों के चटकारे का विषय बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर शनिवार से दो फोटो वायरल हो रही हैं। पहली फोटो में सीएम अखिलेश यादव अपने पिता और सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पैर छू कर सीएम बने रहने का आग्रह कर रहे हैं। तो दूसरी फोटो में अखिलेश को देवदास दिखाया गया हेै।

-समाजवादी पार्टी के परिवार में चल रहा घमासान सड़कों पर तो बहुत पहले ही आ गया था लेकिन अब उस पर सोशल मीडिया पर भी चुटकी ली जाने लगी है।

-सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें सीएम अखिलेश यादव देवदास बने दिखाई दे रहे हैंं।

-फोटो में उनके साथ पिता और पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष और चाचा शिवपाल सिंह यादव हैं।

-अखिलेश के सिर पर सपा की लाल टोपी है तो हाथ में देवदास की तरह शराब की बोतल।

-देवदास की तरह के डायलाग भी लिखे गए हैं।

संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के एक सीन में शाहरुख खान कहते हैं कि ''बाबूजी ने कहा पारो को छोड़ दो ,पारो ने कहा शराब छोड़ दो ,आज तुमने कह दिया हवेली छोड़ दो, एक दिन आएगा जब वो कहेगा दुनिया ही छोड़ दो।''

ठीक ऐसे ही डायलाग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में हैं जिसमें अखिलेश ये कहते दिखाए गए हैं ''चाचा ने कहा पार्टी छोड़ दो,पापा ने कहा कुर्सी छोड़ दो और आप कहते हो यूपी छोड़ दो ।''

-शरत चन्द्र का उपन्यास देवदास कोई फिक्शन नहीं है। देवदास सही पात्र है।

-ठीक उसी तरह अखिलेश भी सही पात्र हैं। दोनों की बेबसी समझी जा सकती है ।

-फोटो में एक समानता ये है कि दोनों में अखिलेश,मुलायम और शिवपाल को ही रखा गया है ।

-पहली तस्वीर में अखिलेश सीएम बने रहने का आग्रह कर रहे हैं तो पिता का कहना है कि नहीं अखिलेश चुनाव तो हम जीतने से रहे,झेलने दो शिवपाल को ।

-इस तस्वीर में अखिलेश ,चाचा शिवपाल से कह रहे हैं कि अब पता चलेगा मोदी की ताकत का जबकि मुलायम कह रहे हैं कि शिवपाल तुम ही सीएम बनोगे।

-दोनो फोटो में मजाक में गंभीर बातें कही गई हैं ।

-सत्ता में वापसी मुश्किल जिसे सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपनी राजनीतिक किताब पर भलीभाति पढ़ रहे हैं ।

"सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटोज को दिखाकर हमारा उद्देश्‍य किसी की भावनाओं को भड़काना नहीं है । newstrack से इन फोटोज का कोई लेना देना नहीं है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । "

आगे की स्‍लाइड में लगी फोटो में देखें सीएम अखिलेश बने देवदास...

akhilesh-yadav



Next Story