×

1983 World CUP: कल पर्दे पर रिलीज हो फिल्म 83, जानें कपिल देव ने कैसे टीम इंडिया को जिताया वर्ल्ड कप

1983 World CUP: भारतीय टीम को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने सबसे अहम रोल निभाया था। कपिल देव ने 1983 विश्व कप में जिम्बाबे के खिलाफ शानदार 175 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 23 Dec 2021 7:27 PM IST
1983 World CUP
X

विश्व कप 1983 लेते हुए कप्तान कपिल देव (फोटो:सोशल मीडिया)

1983 World CUP: आईसीसी विश्व कप 1983 पर कबीर खान ने फिल्म (1983 world cup movie) बनाई है। जिसका ऑफिशियल ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह ने किया है। यह फिल्म दर्शकों को 18-जून 1983 के विश्व कप फाइनल में ले जाएगी। जहां पर भारतीय टीम ने शानदार तरीके से क्रिकेट में नया कीर्तिमान रचा था। इस फिल्म में आईसीसी 1983 विश्व कप की हर चीज को बखूबी दर्शाया गया है। 83 विश्व कप फिल्म पर्दे पर 24 दिसंबर को रिलीज होगी। चलिए जानते हैं इस फिल्म में कपिल और टीम के बारें में क्या दिखाया गया है...

कपिल देव ने विश्व कप जिताने में निभाया अहम रोल

भारतीय टीम को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने सबसे अहम रोल निभाया था। कपिल देव ने 1983 विश्व कप में जिम्बाबे के खिलाफ शानदार 175 रनों की शतकीय पारी खेली थी। कपिल देव की इस पारी के बाद टीम इंडिया में नया जोश आया जिसके बाद टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 1983 जीता।

83 फिल्म में कपिल देव का रोल रणवीर सिंह ने निभाया है। रणवीर सिंह ने कपिल देव के हर तरीके को फिल्म में बखूबी फॉलों किया है।

1983 विश्व कप फिल्म के पोस्टर की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साल 1983 ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर विश्व कप खिताब जीता था। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने विदेशों में जितना सीखा। भारतीय टीम ने फाइनल में महज 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज को फाइनल जीतने के लिए भारतीय टीम ने 183 रनों का लक्ष्य दिया।

लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरी वेस्टइंडीज टीम को 141 रनों पर ऑलआउट करके वो इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर दिया।

फाइनल मैच में मोहिंदर अमरनाथ ने 7 ओवर में 1.17 की इकोनॉमी से 12 रन देते हुए वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को आउट करके टीम इंडिया को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

जिसके लिए मोहिंदर अमरनाथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कपिल देव ने भारत के लिए 225 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें कपिल देव ने भारत के लिए 3783 रन बनाए हैं।

आपको बता दें भारत की ओर से कप्तान कपिल देव ने 1983 विश्व कप (kapil dev stats in 1983 world cup) में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाए थे। कपिल देव ने 8 मैचों में 60.60 की औसत से 308 रन बनाए थे। इसके दौरान कपिल देव ने शानदार 175 रनों की लाजबाब पारी भी शामिल है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story