×

UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग में धमाल मचा रहे 3 बल्लेबाजों की आईपीएल में लग सकती है बड़ी बोली

UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 में उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन दिख रहा है। जिसमें कुछ खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन के लिए दावा मजबूत कर रहे हैं।

Kalpesh Kalal
Published on: 2 Sept 2024 11:03 AM IST (Updated on: 2 Sept 2024 11:23 AM IST)
UP T20 League 2024
X

UP T20 League 2024 (Source_Social Media)

UP T20 League 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में कईं देशों के साथ ही अब भारत के अलग-अलग राज्यों में भी टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है, जहां उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले पिछले साल से शुरू हुए टी20 लीग का दूसरा एडिशन खेला जा रहा है। यूपी टी20 लीग 2024 में रोमांचक सफर जारी है, जहां कईं युवा खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं। जिसमें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार नजर आ रहा है।

यूपी टी20 लीग में प्रदर्शन कर रहे इन 3 खिलाड़ियों की लग सकती है बड़ी बोली

यूपी टी20 लीग 2024 के इस दूसरे एडिशन में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सीधे उनकी नजरें आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं। इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। जिसके लिए इस लीग के बूते कुछ खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं वो 3 बल्लेबाज जो यूपी टी20 लीग में धमाल मचाकर आईपीएल में हासिल कर सकते हैं बड़ी प्राइज

समीर रिजवी (कानपुर सुपरस्टार)

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल चुके युवा बल्लेबाज समीर रिजवी का बल्ला यूपी टी20 लीग में खूब बोल रहा है। पिछले साल इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में जगह बनाने वाले समीर रिजवी अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित कर रहे हैं। समीर रिजवी को मेगा ऑक्शन की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज कर सकती है, लेकिन मेगा ऑक्शन में समीर के नाम पर बड़ी बोली फिर से लग सकती है। वो यूपी टी20 लीग 2024 में अब तक खेले 5 मैच में 51.40 की औसत और 168 के करीब की स्ट्राइक रेट से 257 रन बना चुके हैं।

आर्यन जुयाल (गोरखपुर लॉयंस)

साल 2022 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बन चुके स्टार बल्लेबाज आर्यन जुआल को भले ही मुंबई ने 2023 में रिलीज कर दिया, लेकिन इस बल्लेबाज ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से हर किसी की ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आर्यन जुआल गोरखपुर लॉयंस की टीम से खेल रहे हैं, जिन्होंने यूपी टी20 लीग के इस सीजन में अब तक केवल 3 मैच में 108 की औसत और 162 की शानदार स्ट्राइक रेट से 216 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया। आर्यन को मेगा ऑक्शन में अच्छी प्राइज मिल सकती है।

स्वास्तिक चिकारा (मेरठ मेवरिक्स)

यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की टीम से खेल रहे युवा स्टार बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खरीदे गए स्वास्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने यूपी टी20 लीग के इस सत्र में अब तक 5 मैच में 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट और 41 की औसत से 166 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। स्वास्तिक चिकारा के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल की नीलामी में अच्छा पैसा मिल सकता है।



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story