×

वनडे सीरीज के बीच तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने एक साथ रचाई शादी!, जमकर वायरल हो रही है फोटोज

SL vs AFG ODI Series: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय अपनी सरजमीं पर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले श्रीलंका टीम के तीन खिलाड़ियों ने शादी रचा ली। ये तीनों खिलाड़ी इस सीरीज में श्रीलंका टीम का हिस्सा है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 29 Nov 2022 12:43 PM IST
SL vs AFG ODI Series
X

SL vs AFG ODI Series: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय अपनी सरजमीं पर अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले श्रीलंका टीम के तीन खिलाड़ियों ने शादी रचा ली। ये तीनों खिलाड़ी इस सीरीज में श्रीलंका टीम का हिस्सा है। इन्होने दूसरे वनडे के बाद शादी रचाई। तीनों क्रिकेटरों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इनकी फोटो शेयर कर बधाई दी।

इन तीन खिलाड़ियों ने रचाई शादी:

बता दें श्रीलंका टीम के कसून रजिता, चरिथ असलंका और पैथुम निसांका ने सोमवार को शादी रचाई। श्रीलंका क्रिकेट ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हर एक खिलाड़ी की शादी की एक तस्वीर साझा की। ये तीनों क्रिकेटर पिछले काफी समय से श्रीलंका टीम का मुख्य हिस्सा रहे हैं। पहले एशिया कप और फिर टी-20 विश्वकप में व्यस्त होने के चलते इन तीनों खिलाड़ियों ने अब अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बीच में शादी करने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों ही खिलाड़ी अगले मैच में श्रीलंका के लिए खेलते दिखाई देंगे।

जबरदस्त फॉर्म में पैथुम निसांका:

श्रीलंका टीम में ओपनर की भूमिका निभा रहे पैथुम निसांका इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए एशिया कप और टी-20 विश्वकप में बड़ा योगदान दिया हैं। इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ कसून रजिता और चरिथ असलंका भी पिछले काफी समय से लंका टीम में अपना योगदान दे रहे हैं।

सीरीज में 1-0 से पिछड़ी श्रीलंका:

श्रीलंका टीम को एशिया कप और टी-20 विश्वकप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने हुई हैं। इसमें अफ़ग़ानिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब श्रीलंका टीम की नज़र अंतिम मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने की होगी। वहीं अगले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट जगह बनाने के लिए श्रीलंका को अपने अगले चार वनडे मुकाबले जीतने होंगे। वहीँ दूसरी तरफ पहले मैच में शानदार जीत के बाद और दूसरा मैच बारिश के कारण रद होने के चलते अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने अगले साल भारत में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story