×

मोहाली में इंडिया ने फिर पास किया 'इंग्लिश टेस्ट', सीरीज में 2-0 से आगे, जडेजा मैन ऑफ द मैच

By
Published on: 29 Nov 2016 10:25 AM IST
मोहाली में इंडिया ने फिर पास किया इंग्लिश टेस्ट, सीरीज में 2-0 से आगे, जडेजा मैन ऑफ द मैच
X

मोहाली: टीम इंडिया ने इंग्लैड के खिलाफ खेले गए मोहाली टेस्ट में इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। भारत को जीत के लिए 103 रन का आसान सा टारेगट मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल बाद लगातार दो टेस्ट में जीत हासिल करने वाले कोहली 5वें कप्तान बन गए हैं। भारत की ओर से दूसरी इनिंग में अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कैसी रही इंडिया की दूसरी पारी ?

दूसरी पारी के दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका भी लग गया था। मुरली विजय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन पार्थिव पटेल तो जैसे ठानकर आए थे कि जीत दिलाकर ही वापस लौटेंगे। पार्थिव ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने 39 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का जड़कर हाफ सेंचुरी पूरी की। 12 साल बाद टेस्ट में पार्थिव ने फिफ्टी जड़ी। 8 साल बाद टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की वापसी हुई है। पार्थिव पटेल ने नाबाद 67 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा भी 25 बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद विराट मैदान पर आए और पार्थिव के साथ मिलकर इंडिया को जीत दिलाई।

चौथे दिन कैसे भारतीय गेंदबाजों ने किया इंग्लैंड को ऑल आउट ?

-भारत को 417 रन पर ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई।

-मैच के तीसरे दिन हाफ सेंचुरी लगाने वाले अश्विन ने दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के तीन विकेट झटके।

-अश्विन ने एलिस्टर कुक, मोइन अली और स्टोक्स को आउट किया। वहीं, जयंत, शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

-इंग्लैंड ने चौथे दिन 78/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन दूसरे ही ओवर में 5वां विकेट गिर गया।

-नाइट वॉचमैन के तौर पर आए बैटी को जडेजा ने LBW कर दिया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

- इसके बाद जोस बटलर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके। वो 18 रन बनाकर आउट हुए।

- बटलर जयंत की बॉल पर जडेजा को कैच थमा बैठे। 107 पर इंग्लैंड के 6 विकेट गिर चुके थे।

- इसके बाद हमीद जो रूट का साथ देने मैदान पर आए। रूट ने हमीद के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की।

-रूट ने 179 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद पूरी टीम 236 रन पर सिमट गई।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की बैटिंग

कप्तान एलिस्टेयर कुक (12)

मोइन अली (5),

जॉनी बेयरेस्टो (15)

बेन स्टोक्स (5)

गेराथ(0)

जोस बटलर (18)

जो रूट(78)

क्रिस वोक्‍स(30)

आदिल राशिद (0)

भारतीय बॉलरों ने लिया विकेट

जयंत यादव ने (2) विकेट लिए हैं।

आर अश्विन ने (3) विकेट लिए हैं।

रविंद्र जडेजा ने (2) विकेट लिए हैं।

मोहम्‍मद शामी ने (2) विकेट लिए हैं

कैसा रहा था तीसरे दिन का खेल ?

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 78 रन बना लिए थे। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम पर अश्विन का कहर टूटा। अश्विन को पहला विकेट कप्तान एलेस्टर कुक का मिला। वह 12 रन बोल्ड हो गए। पहले झटके से अभी टीम उबर भी नहीं पाई थी कि अश्विन ने मोइन अली को जयंत यादव के हाथों कैच करवा दिया। वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद तेज गेंदबाज जयंत यादव ने जॉनी बैरिस्टो को 15 रन पर विकेटों के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करवाया। एक के बाद एक मिले तीन झटकों से इंग्लिश टीम बैकफुट पर आ गई। दिन का खेल खत्म होते-होते अश्विन ने एक ब्रेन स्ट्रोक्स को lbw कर चौथा विकेट भी गिरा दिया।

यह भी पढ़ें... मोहाली टेस्ट: दूसरी पारी में बैकफुट पर इंग्लैंड, नहीं समझ आई अश्विन की फिरकी, स्कोर 78/4



Next Story