×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

INDvsENG : चेन्नई में होने वाले पांचवे टेस्ट मैच की मुसीबतें बढीं जाने क्यों

By
Published on: 7 Dec 2016 3:37 PM IST
INDvsENG : चेन्नई में होने वाले पांचवे टेस्ट मैच की मुसीबतें बढीं जाने क्यों
X

bcci

नई दिल्ली: भारत- इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखरी टेस्ट मैच में दोनों टीमों को परेशानियां आ सकती है। दरअसल तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधंन के बाद तमिलनाडु की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने बताया कि 16 दिसंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिये बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

क्या कहां बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने

-बीसीसीआई तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क बना हुई है।

-बीसीसीआई तमिलनाडु की स्थिति को देखकर ही आगे कोई फैसला लेगा।

-तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने बताया कि 'बीसीसीआई के पास मैच के लिए और भी कई स्थान है जहां वह मैच खेल सकते हैं।

-इसे किसी फैसले के रूप में न देखा जाए। कोई भी फैसला हालात और लोगों की भावनाओं को देखकर ही लिया जाएगा।'

क्रिकेट संघ सचिव विश्वनाथन ने बताया कि

-हमने आज सुबह ही बोर्ड को पत्र लिखा कि हम ओड़िशा और झारखंड के बीच रणजी मैच तथा अंडर 19 मैच आयोजित नहीं करा पाएंगे।

-तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद राज्य में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

-12 दिसंबर को राजकीय शोक की अवधि की समाप्ती के बाद हम टेस्ट मैच का आयोजन कर सकते है।



\

Next Story