TRENDING TAGS :
डिविलियर्स बोले आसानी से विकेट देना महंगा पड़ा, पछताए होत का कोहली ले गए मैच
लंदन : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत से मिली हार के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। डिविलियर्स ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने आसानी से विकेट खोए, जो उनकी टीम के लिए महंगे साबित हुए।
भारत ने इस अहम मुकाबले में रविवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से मात दी।
भारतीय गेंदबाजों ने पहले दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ढेर कर दिया इसके बाद शिखर धवन (78) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 76) की बेहतरीन पारियों के दम पर जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए जरूरी इसलिए था, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचती और हराने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर।
29वें और 30वें ओवर में डिविलियर्स (16) और डेविड मिलर (1) का रन आउट होना उसके लिए नुकसानदेह साबित हुआ। यहीं से अच्छी शुरुआत के बाद बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही दक्षिण अफ्रीका बैकफुट पर चली गई।
मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "टूर्नामेंट का अंत करने का यह सही तरीका नहीं है। यह बेहद निराशाजनक है। हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस तरह से हम अमूमन नहीं करते हैं। हम अच्छी तरह आगे बढ़ रहे थे लेकिन दो रन आउट के कारण हम आज पिछड़ गए।"
उन्होंने कहा, "हम आज अच्छी क्रिकेट खेलनी की उम्मीद से आए थे। हम यहां बदली हुई क्रिकेट खेलने आए थे। हम आज पूरी तरह से मैच के बाहर थे। हमने कई विकेट आसानी से गंवाए।"
डिविलियर्स ने साथ ही भारतीय टीम की तारीफ की।
उन्होंने कहा, "उन्होंने अच्छी सोच के साथ मैच खेला। वह कहीं भी नहीं चूके और अच्छी गेंदबाजी की।"