TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Abhishek Sharma Biography: IPL 2024 में स्टार बने अभिषेक शर्मा! इनके लुक्स पर फिदा हैं लड़कियां

Abhishek Sharma Biography: इस आर्टिकल में हम अभिषेक शर्मा के बारे में वह सब कुछ जानेंगे, जिसकी इससे पहले अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं थी

Sachin Hari Legha
Published on: 25 April 2024 1:14 PM IST
Abhishek Sharma Profile IPL Runs Records
X

Abhishek Sharma Profile IPL Runs Records (Photo. BCCI)

IPL 2024 Abhishek Sharma Profile: आईपीएल 2024 के दौरान अपने बल्ले से गेंदबाजों में खौफ पैदा कर रहे पंजाब के पुत्र अभिषेक शर्मा इस समय एक लोकप्रिय क्रिकेटर के रूप में पहचाने जाने लगे हैं। उन्होंने इस सीजन में काफी प्रभावशाली बल्लेबाजी की है और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हर मैच में अच्छी शुरुआत देने की कोशिश भी की है। इस आर्टिकल में हम उनके बारे में वह सब कुछ जानेंगे, जिसकी इससे पहले अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं थी।

Abhishek Sharma Profile की पूरी जानकारी

आपको बताते चलें कि 4 सितंबर, सन 2000 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे अभिषेक शर्मा ने बचपन से ही क्रिकेट में रूचि राखी। वह 2018 की अंडर-19 विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। उस दौरान वह शुभमन गिल तथा पृथ्वी शॉ के साथ खेला करते थे। तब भी वह टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज ही बैटिंग करने आते थे। हालांकि उसके बाद उनके फार्म में अचानक से गिरावट आ गई। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में कभी शामिल भी नहीं किया गया।

लेकिन, अब एक बार फिर से 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा अपनी फॉर्म की पीक पर हैं और आईपीएल 2024 में अब तक खेले 7 मैचों में लगभग 220 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 257 रन बनाए हैं। ओरैन्ज कैप की रेस में भी यह खिलाड़ी काफी आगे है। सीजन के 7 मुकाबले में उनके बल्ले से 18 चौके तथा 24 छक्के भी देखने को मिले हैं। इसके कारण से रातों-रात अभिषेक शर्मा एक सुपरस्टार बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोवर्स बढ़ चुके हैं।

गौरतलब है कि इस आईपीएल से पहले किसी भी आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब तक आईपीएल इतिहास के 54 मैचों में उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से मात्र 1149 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए अभी तक डेब्यू नहीं करने वाले अभिषेक शर्मा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 24 मैचों में केवल 1071 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए के 53 मैचों में उनके नाम 1547 रन है। इसके अलावा डोमेस्टिक T20 क्रिकेट में भी 95 मैचों में अभिषेक शर्मा ने 2444 रन बनाए हैं।

Abhishek Sharma Profile IPL Runs Records

फॉर्मेटमैचपारीरनउच्च स्कोरस्ट्राइक रेटशतकफिफ्टीचौकेछक्के
आईपीएल5452114975149.410511055
फर्स्ट क्लास2437107110070.461513130
लिस्ट ए53521547169*92.523519141
डोमेस्टिक टी2095932444112150.77314221130


\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story