TRENDING TAGS :
अभिनेता आर माधवन के बेटे ने किया कमाल, स्विमिंग में बनाया नेशनल रिकॉर्ड
अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने स्विमिंग में नेशनल रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 48वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने कमाल कर दिया। उन्होंने रविवार को जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पिनशिप में ग्रुप-ए लड़कों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया। बेटे के इस उपलव्धि से आर माधवन बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बेटे के सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'ना कभी नहीं कहना'। माधवन के लिए यह दोहरी खुशी हैं, हाल में आई उनकी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' काफी नाम कमा रही है। दर्शकों से लेकर फिल्म आलोचकों तक को यह फिल्म पसंद आ रही हैं। वहीं दूसरी और बेटे वेदांत ने भी पिता आर माधवन को खुश होने का मौका दे दिया।
वेदांत माधवन ने जीता स्वर्ण
वेदांत ने 48वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता हैं। उन्होंने 16 मिनट 34.73 सेकंड के समय के साथ अद्वेत पेज द्वारा 2017 में बनाए गए 16 मिनट 6.43 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
महाराष्ट्र की तरफ से हिस्सा ले रहे वेदांत ने कर्णाटक के अमोघ आनंद वेंकटेश (16 मिनट 21.98 सेकंड) और बंगाल के शुभोजीत गुप्ता (16 मिनट 34.06 सेकंड) को पीछे छोड़ स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं 400 मीटर फ्रीस्टाइल ग्रुप दो बालिका वर्ग में कर्नाटक की हर्षिका रामचंद्रन ने 4:29.25 सेकंड के समय से नया मीट रिकॉर्ड बनाया।
बेटे के उपलव्धि पर जाहिर की खुशी
अभिनेता आर माधवन ने बेटे वेदांत की तैराकी चैंपियनशिप वाली विडियो अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया। उन्होंने विडियो साझा करते हुए लिखा, "ना कभी नहीं कहना। 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का नेशनल जूनियर रिकॉर्ड टूट गया।" इस विडियो में कमेंटेटर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "तकरीबन 16 मिनट में, उसने 780 मीटर के निशान पर अद्वैत पेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मुझे उनसे ऐसा करने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपनी तेजी बरकरार रखी। वेदांत के आर्म एक्शन और किक मजबूत हो गए हैं। मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि वेदांत एक रिकॉर्ड के लिए कोशिश कर रहा होगा।'
डेनिश ओपन में जीता था रजत
इसी साल अप्रैल में वेदांत ने कोपेनहेगन में डेनिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता था। उस वक्त आर माधवन ने वेदांत की उपलव्धि को साझा करते हुए लिखा था, "और आज भी जीत का सिलसिला जारी है। वेदांत को डेनमार्क ओपन में रजत पदक मिला है।" जिसके बाद कई फिल्मी सितारे और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं भेट की थी।
ओडिशा के भुवनेश्वर के बीजू पटनायक स्विमिंग पूल काम्प्लेक्स में 16 जुलाई से 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1200 से अधिक तैराकी भाग ले रहे हैं। इस साल जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अगले सीजन के लिए ट्रायल के रूप में भी हैं। इतना ही नहीं इस चैंपियनशिप पर स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की भी नजर बनी हुई है। एसएफआई 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए तैराकों को तैयार करने के मकसद से अच्छे टैलेंट्स की पहचान भी कर रही है।